Live : Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
July 3,2023, 3:25 PM
Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली हाई, दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज भी दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने आबकारी स्कैम मामले से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के मामले में आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने इसी मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी और सिसोदिया के साथ सह-आरोपी विजय नायर, हैदराबाद के उद्यमी अभिषेक बोइनपल्ली और बिनाय बाबू की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।
दिल्ली हाई कोर्ट में ED ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने का विरोध किया था। ED का साफ तौर पर यह कहना था कि मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में 18 से ज्यादा मंत्रालय थे। उनकी काफी पहुंच है। वह बहुत शक्तिशाली व्यक्ति हैं। अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो वह सबूत को छेड़छाड़ कर जांच को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें की दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।
July 3, 2023, 12:00 PM
दिल्ली: DERC के नए चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार शाम को लेंगे शपथ
दिल्ली: लंबे विवाद के बाद आज शाम को DERC के नए चेयरमैन जस्टिस उमेश कुमार शपथ लेंगे। दो दिन पहले दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने दिल्ली बिजली नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति उमेश कुमार को पत्र लिख कर उन्हें तीन अथवा चार जुलाई को पद की शपथ लेने का अनुरोध किया था।
July 3, 2023, 10:05 AM
झारखंड : गिरिडीह में नदी में बहे तीन युवक, एक निकला बाहर, दो लापता
झारखंड में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर बह रही है। गिरिडीह के उसरी नदी में तेज धार की चपेट में तीन युवक आ गए। एक युवक तो तैर कर निकल गया, लेकिन दो अभी भी लापता है। दोनों की खोजबीन में टीम जुटी है। यह घटना गिरिडीह शहर के बरगंडा के पुराने पुल निर्माणाधीन के समीप की है। घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न है। बताया जाता है कि रविवार की रात को हजारीबाग के तीन युवक आनंद चौरसिया, मनीष मेहता व शंकर कुमार मेहता बेंगाबाद से वापस अपने घर की और लौट रहे थे। तीनों बाइक पर सवार थे और गूगल मैप का सहारा लेकर चल रहे थे।
July 3, 2023, 10:00 AM
पश्चिम बंगालः पुरुलिया के मानबाज़ार में मिला बीजेपी कार्यकर्ता का शव
पुरुलिया में एक और भारतीय जनता पार्टीकार्यकर्ता का शव मिला है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला है। इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।
Source: National