fbpx

Savan 2023: सावन में घर पर राशि के अनुसार ऐसे करें शिवजी की पूजा, भोले हो जाएंगे प्रसन्न

दस जुलाई को सावन का पहला सोमवार
सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है। पवित्र सावन 2023 शुरू हो गया है, पूरे महीने तमाम अनुष्ठान किए जाएंगे, उसमें भी भोलेनाथ की पूजा के साप्ताहिक दिन सोमवार और त्रयोदशी, चतुर्दशी को लोग व्रत रखेंगे। साथ ही भगवान आशुतोष की पूजा करेंगे। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। इस सोमवार को तमाम लोग आस पास के शिवालयों में पूजा करेंगे तो कुछ घर के ही पूजा स्थल पर भगवान का ध्यान करेंगे। ऐसे में प्रयागराज में ग्रह नक्षत्रम् ज्योतिष शोध संस्थान के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय का कहना है कि घर में भी भक्त राशि अनुसार शिवजी की पूजा करें तो भगवान शीघ्र प्रसन्न हो जाएंगे और उनके कष्टों का निवारण करेंगे।

ग्रहों के दुष्प्रभावों का होता है शमन
ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार सावन मास में शिवोपासना द्वारा अनिष्ट से अनिष्ट ग्रहों के दुष्प्रभावों का शमन किया जा सकता है। श्रावण मास में शिव उपासना के साथ राशि के स्वामी ग्रह को प्रबल बनाकर शिव कृपा से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि सरलतापूर्वक से पाई जा सकती है।

राशि अनुसार ऐसे करें पूजा (Savan 2023 men rashi anusar shivji ki puja)

मेष राशिः श्रावण मास में नित्य शिवलिंग पर बेलपत्र पर सफेद चंदन से श्रीराम लिखकर जल अर्पित करें।
वृष राशिः शिवलिंग पर दूध-दही से अभिषेक कर और हारश्रृंगार के फूलों से बनी माला चढ़ाकर , सफेद चंदन से तिलक करें।
मिथुन राशिः भगवान शिव का शहद से रुद्राभिषेक करें, इसके बाद गाय को हरी घास खिलाएं।
कर्क राशिः भगवान शिव को दूध, दही, गंगाजल और मिश्री से स्नान कराकर अभिषेक करें।

ये भी पढ़ेंः आप भी जान सकते हैं आज कहां हैं शिव का वास

कन्या राशि वालों को ऐसे करनी चाहिए पूजा
सिंह राशिः श्रावण मास में शुद्ध देसी घी से भगवान शिव को स्नान कराएं।
कन्या राशिः दूध और शहद से भगवान शिव का अभिषेक करें, बेलपत्र, मदार के पुष्प, धतूरा और भांग अर्पित करें।

तुला राशिः दही और गन्ने के रस से शिवलिंग को स्नान कराएं और पूजन के बाद गरीबों को मिश्री का दान करें।
वृश्चिक राशिः शिवलिंग को तीर्थस्थान का जल और दूध में शक्कर, शहद मिलाकर स्नान कराएं और रक्त चंदन से तिलक करें।

ये भी पढ़ेंः Sawan 2023: भूलकर भी न चढ़ाएं कटे बेलपत्र, बेल पत्र तोड़ने और चढ़ाने का भी है खास नियम

कुंभ राशि वालों को करनी चाहिए ऐसे पूजा

धनु राशिः शिवलिंग को कच्चे दूध में केसर, गुड़ और हल्दी मिलाकर स्नान कराएं तथा केसर-हल्दी से तिलक करें और पीले पुष्प अर्पित करें।
मकर राशिः शिवलिंग का घी, शहद, दही और बादाम के तेल से अभिषेक करें तथा नारियल के जल से स्नान कराकर नीले पुष्प अर्पित करें।
कुम्भ राशिः भगवान शिव को गंगाजल में भस्म मिलाकर स्नान कराने के बाद सरसों के तेल का तिलक लगाएं।
मीन राशिः भगवान शिव को कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर स्नान कराने के बाद केसर का तिलक करें, पीले पुष्प तथा केसर के रेशे अर्पित करें।



Source: Religion and Spirituality

You may have missed