पहले भद्रकाली मंदिर में पूजा, फिर 6,100 करोड़ की सौगात, तेलंगाना में मोदी बोले- KCR यानी सबसे भ्रष्ट…
pm modi Telangana Visit: भाजपा नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण बदलावों के बाद पीएम मोदी आज तेलंगाना पहुंचे। सबसे पहले तेलंगाना के वारंगल पहुंचने के बाद पीएम मोदी भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राज्य के लिए लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम ने सभा में मौजूद जनता को संबोधित किया और राज्य की KCR सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सभा में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने कहा कि आपकी मौजूदगी, आपलोगों के भाजपा के प्रति प्यार देख हैदराबाद में एक परिवार की नींद ख़राब कर रही है।
KCR पर ऐसे बोला हमला
अपने भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि तेलंगाना में जो सरकार है राज्य की विकास के लिए क्या किया ये किसी को नहीं पता। यहां की राज्य सरकार ने सिर्फ 4 काम किए हैं। पहला-सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देने का काम किया है। दूसरा- सिर्फ एक ही परिवार को सत्ता का केंद्र बनाने और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करने का काम किया है। तीसरा इन्होंने तेलंगाना के विकास को चौपट कर दिया। चौथा-इन्होंने तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबा दिया। KCR सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार।
पीएम ने आगे कहा – यहां की सत्ता में जो परिवार बैठा है, वह करोड़ों के घोटालों में लिप्त है। उस पर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कस रहा है। इस सरकार की सच्चाई यहां के लोगों के सामने आ चुकी है। इसीलिए वो परिवार अब भोलीभाली जनता का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है।
पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा- हम पहले दो देश या दो राज्यों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुनते थे। मगर ये पहली बार हुआ है कि दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार के डील के आरोप लगे हैं। यह तंज उन्होंने आम आदमी पार्टी और तेलंगाना की सत्ता में जो पार्टी है उसपर कसा। ये दुर्भाग्य है कि जिस तेलंगाना के लिए जनता ने इतना संघर्ष किया, बलिदान दिया, उस जनता को ऐसे दिन देखने को पड़ रहा है।
प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में की पूजा
तेलंगाना को 6100 करोड़ की सौगात देने से पहले प्रधानमंत्री ने वारंगल के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी इस साल तीन बार तेलंगाना पहुंच चुके हैं। इससे पहले मोदी यहां जनवरी और अप्रैल माह में आए थे। इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री और तेलंगाना में भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, भाजपा सांसद बंडी संजय कुमार मौजूद थे।
Source: National