fbpx

Monsoon Alert: हिमाचल से जम्मू कश्मीर तक बारिश का कहर, दिल्ली में टूटा 41 साल का रिकॉर्ड, IMD का अलर्ट जानिए

IMD Weather Alert: पिछले दिनों से देश के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन पर काफी असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्य जैसे हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से कई हाईवे और मार्ग बंद हो गए हैं। असम, बिहार और सिक्किम के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। हिमाचल में रोड पर लैंडस्लाइड होने से सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-NCR में बारिश का दौर लगातार जारी है। दिल्ली, नोएडा समेत NCR में रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज रविवार 12:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई जो साल 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। वहीं, मौसम से संबंधित जानकरी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई। जुलाई का बारिश की मासिक औसत 195.8 MM है।

 

जम्मू-कश्मीर में हाल बेहाल

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से राजधानी श्रीनगर में हालात बेहद ख़राब हो गए हैं। यहां बहने वाली झेलम नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर आ गई है। घरों में पानी घुसने लगा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में आज रविवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण कठुआ और सांबा जिलों के साथ ही निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया। वहीं डोडा जिले में रविवार को एक यात्री बस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई।



दिल्ली-हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी का रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में बीते दिनों से खूब बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए है तो सड़के दरियां बन गई है। निचले इलाकों के घरों में पानी घुस जाने से लोगों का जनजीवन ठप सा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिलहाल कोई राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, उत्तराखंड, कोंकण-मालाबार तट, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगा-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में छिटपुट बारिश हो सकती है।



Source: National