fbpx

नाबालिग से प्यार, फिर दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, जान से मारने की दी धमकी

CG Crime News : बलौदाबाजार। जिले से स्कूल की छात्रा से छेडख़ानी कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक शादीशुदा युवक ने नाबालिग से पहले जबरदस्ती की फिर जान से मारने कि धमकी देकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीर-वीडियो बनाया जब युवती चिखने चिल्लाने लगी तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

यह भी पढ़े : PM Kisan : किसानों के लिए अच्छी खबर, इस तारीख को खाते में जमा होंगे योजना की राशि, लेकिन…

CG Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, जिले के ग्राम धाराशिव में एक शादीशुदा युवक शैल फेकर ने स्कूल की छात्रा को झूठे प्रेम जाल में फंसाया, वह उसे बार-बार परेशान करता रहता था। (crime news) जब वह तालाब में नहाने गई तो मौका देख युवक ने उसे छेडख़ानी कि जब युवती ने मना किया तो जान से मारने कि धमकी देकर दुष्कर्म किया। (cg crime news) जिसके बाद उसने अश्लील तस्वीरें और वीडीयो बनाया। वह बार-बार तस्वीरें वायरल करने कि धमकी देकर शारीरिक शोषण करता था। युवती तंग आकर क्षेत्र के थाने पहुंची। (cg news in hindi) पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी के फोन से फोटो-वीडियो डीलीट करवाया और न्यायिक रिमांड भर जेल भेज दिया है।



Source: Education