West Bengal Violence: बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, गोली-बमबारी में एक दिन में TMC के 3 वर्कर्स की हत्या
West Bengal Panchayat Election Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होकर इसका परिणाम भी जारी हो गया है। पंचायत चुनाव के नामांकन चरण से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बदलापुर बन चुका 24 परगना से रोजाना हिंसा की खबरे सामने आ रही है।दक्षिण 24 परगना जिले के इलाके में राजनीतिक हिंसा चरम पर है। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़, कैनिंग, बसंती और बिष्णुपुर जैसे इलाकों में हिंसा का खूनी खेल चल रहा है। दक्षिण 24 परगना में एक दिन में हिंसा के कारण तीन और लोगों की जान चली गई। मरने वाले दिनों ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे है।
इलाके पर दखल की चल रही है लड़ाई
रात में ही कैनिंग थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पहुंची। कैनिंग थाने की पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आईएसएफ समर्थक इलाके में बम फेंक रहे थे। इस बमबारी का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्तायों पर हमला किया गया। जमकर गोलीबारी और बमबारी की घटना हुई है। इसमें तृणमूल कांग्रेस समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
एक दिन में तीन की मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीरेन मंडल और प्रणब उर्फ बेताल मंडल मिलकर इलाके में असामाजिक माने जाते हैं। बेताल उर्फ प्रणब मंडल अपने भाई प्रलय मंडल से नाराज होकर उसे हटाना चाहता था। इसके लिए कि बीरेन और उसके लोगों ने प्रलय मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घर लौटते समय रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने आकर प्रलय मंडल पर कई राउंड फायरिंग की गई। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हिंसा की आग में चल रहा है बंगाल
आपको बता दें कि दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों बीच पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल शुरू होने के साथ ही हिंसक झड़प जारी है। चुनाव परिणाम जारी होने के बाद भी बंगाल हिंसा की आग में चल रहा है। हिंसा के लिए टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।
यह भी पढ़ें- बंगाल में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद भी हिंसा का तांडव जारी, तीन लोगों की मौत, ASP को लगी गोली
Source: National