विदवथ कवेरप्पा के सामने पुजारा, पृथ्वी, सूर्यकुमार और सरफराज जैसे बल्लेबाज फेल, चटकाए 8 विकेट
Vidhwath Kaverappa West Zone vs South Zone Duleep Trophy 2023 Final: दलीप ट्रॉफी 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया। बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन ने स्टार बल्लेबाजों से लैस वेस्ट जोन को 75 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ साउथ जोन ने 14वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।
साउथ जोन के लिए युवा तेज गेंदबाज विदवथ कवेरप्पा ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस मैच में 8 विकेट झटके। उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ जैसे स्टार बल्लेबाजों से लैस वेस्ट जोन तिक नहीं पाई। कवेरप्पा ने पहली पारी में 19 ओवर में 53 रन देते हुए 7 विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में 17 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। फ़ाइनल उकाबले में उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उम्दा प्रदर्शन करने के लिए’प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
विदवथ कवेरप्पा ने दलीप ट्रॉफी 2023 में अपने प्रदर्शन से खलबली मचा दी है। कवेरप्पा के पास ज्यादा स्पीड नहीं है लेकिन उनकी लाइन और लेन्थ बेहद सटीक है। 4 4 साल के कवेरप्पा कर्नाटक के लिए घरेलू खेलते हैं। रणजी ट्रॉफी 2021-22 में उन्होंने डेब्यू किया है और अबतक मात्र 12 मैच में 49 विकेट ले चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने खरीदा था लेकिन उन्हें 2023 सीजन में कोई मैच खेलने का मौका नही मिला।
मैच का हाल –
वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ जोन ने पहली पारी में 213 रन बनाए। विहारी ने 63 और तिलक वर्मा ने 40 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्ट जोन 146 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ जोन के लिए कावेरप्पा ने 7 विकेट झटके। दूसरी पारी में साउथ जोन ने 230 रन बनाए और वेस्ट जोन को 298 रन का लक्ष्य दिया। वेस्ट जोन दूसरी पारी में 222 रन पर ऑलआउट हो गई।
Source: Sports