IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन-द्रविड़ के क्लब में होंगे शामिल
Virat Kohli 500th Match : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। विराट कोहली इस मुकाबले में उतरते ही इतिहास रच देंगे। कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के सभी फॉर्मेट में यह 500वां मैच होगा। वह 500 या इससे अधिक मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी के क्लब में शामिल में हो जाएंगे। कोहली इस मामले में चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे तो दुनिया के 10वें खिलाड़ी होंगे। अगर कोहली अपने 500वें मैच में शतक जड़ देते हैं तो वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रेकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
बता दें कि विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 18 अगस्त 2008 को डेब्यू किया था। शुरुआत में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वह देश के लिए इतना लंबा सफर तय करेंगे। रन मशीन कोहली सिर्फ देश के लिए खेले ही नहीं, बल्कि उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है। आंकड़े देखें तो साफ पता चलता है कि वह 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में बेस्ट हैं। सचिन तेंदुलकर भी कई मामलों में विराट कोहली से काफी पीछे हैं।
सचिन से काफी आगे हैं कोहली
सचिन तेंदुलकर ने 22 सितंबर 2006 को अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला खेला था। 500वें मैच तक सचिन तेंदुलकर ने 48.51 के औसत से 24839 रन बनाए। जबकि कोहली 499 मैचों में 53.48 के औसत से 25461 रन बना चुके हैं। इसका मतलब यह है कि रन मशीन कोहली सचिन तेंदुलकर से 622 रन आगे हैं।
शतक लगाते ही इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ देंगे कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली अर्धशतक लगाया था। हालांकि वह शतक से चूक गए थे। कोहली की लय को देखकर पूरी उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट में शतक लगाएंगे। अगर वह शतक लगाने में कामयाब हुए तो 500 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके 76 शतक हो जाएंगे और वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। क्योंकि सचिन ने 500 मैच के बाद ही 75 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए थे।
यह भी पढ़ें : गिल पर मंडरा रहा टीम इंडिया से बाहर होने खतरा, एशिया के बाहर लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
सचिन ने खेले दुनिया में सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच
दुनिया में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रेकॉर्ड भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्याद 664 मैच खेले हैं। वहीं एमएस धोनी ने 535 और राहुल द्रविड़ ने 503 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में कोहली जल्द द्रविड़ और धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि सचिन तक पहुंचना आसान नहीं होगा, लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है।
कोहली का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन
भारत की रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 हैंं। कोहली ने 110 टेस्ट में 48.88 के औसत से 8555 रन बनाए हैं तो वनडे में 57.32 के औसत से 12898 रन बनाए हैं, वहीं टी20 में 52 से अधिक के औसत से 4008 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 का शेड्यूल तय! जानें कब होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
Source: Sports