5 बॉलीवुड ऐक्टर्स जिन्हें रहीं है ये असमान्य बीमारियां, जानकर चौंक जाएंगे आप
5 Bollywood actress who had unusual diseases, you will shocked to know: 5 बॉलीवुड ऐक्टर्स जिन्हें रहीं है ये असमान्य बीमारियां, जानकर चौंक जाएंगे आप
परदे पर चमकते चेहरे जो अपने बॉडी से लेकर अपनी स्किन के लिए आम जनता में लोकप्रिय होते है। वे भी ऐसी अजीबो-गरीब बीमारियों का शिकार हो जाते है जिन पर विश्वास करना मुश्किल है।
जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में-
यह भी पढ़े-इस वजह से हो सकते हैं भी खर्राटे, करवट सोने पर आराम
1 . यामी गौतम (Yami Gautam)
यामी गौतम ने अपनी स्किन डिजीज के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि वह केराटोसिस पिलारिस नाम की स्किन डिजीज से जूझ रही हैं। उन्होंने कई सालों तक
इसका सामना किया है। पोस्ट के साथ उन्होंने अपने कुछ क्लोजअप शॉट्स भी डाले हैं। उन्होंने बताया कि ये स्किन डिजीज उन्हें बचपन से है जिससे वह अब तक जूझती आ रही है और इसका कोई
इलाज नहीं है। यामी ने बीमारी के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि इस स्किन कंडीशन में बॉडी पर छोटे-छोटे बम्प्स निकल आते हैं। वैसे ये दिखने में इतने बुरे भी नहीं होते हैं। उन्होंने कई सालों
तक इस बीमारी को बर्दाश किया लेकिन अब उन्हें इससे कोई शर्म नहीं है बल्कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने अपने इस सच को सबके सामने अपनाने की हिम्मत दिखाई।
यह भी पढ़े-पानी कम पीने से बढ़ता है यूरिक एसिड
2 .सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह मायोसिटिस नाम की ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित हैं। सामंथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। जिसमे उनकी
कलाई पर आईवी ड्रिप लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि मुझे लगा था कि ये बीमारी जल्द ठीक हो जाएगी और मुझे इतनी तकलीफ नहीं होगी लेकिन मुझे उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है।
इस बीमारी में मसल्स में पेन और स्वेलिंग होना, मसल्स वीक होने के साथ-साथ काफी दर्द भी है। इस बीमारी के चलते शरीर में कमजोरी आने लगती है और किसी-किसी की स्किन पर चकत्ते भी आने लगते हैं। सामंथा ने अपने फैंस से जुड़े रहने की बात की और कहा की उनका प्यार और विश्ववास ही उन्हें ऐसे चैलेंजेस से निपटने की ताकत देता है।
यह भी पढ़े-सांस लेने में घरघराहट व सीटी जैसी आवाज तो इस बीमारी के लक्षण
3 .लीसा रे (Lisa Ray)
लीसा रे ने रीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के रेडियो शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ (what women want) में अपनी इस टफ जर्नी के बारे में कई बातें बताई। उन्होंने
बताया कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा नाम का कैंसर हुआ था। इसमें मेरे शरीर में रेड ब्लड सेल्स की संख्या इतनी काम हो गई थी कि मुझे कभी भी कार्डिया अरेस्ट आ सकता था। लीसा ने बताया कि ये
पहली बार नहीं है जब उन्हें कैंसर हुआ। इससे पहले भी वह कैंसर की शिकार हो चुकी है। लीसा ने बताया की शादी करने के ठीक एक महीने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर हो गया है लेकिन उन्होंने ये बात अपने पति से छुपा कर रखी थी। शादी से पहले साल 2009 में वह मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर पीड़ित थी। ये एक तरीके का रेयर कैंसर है।
यह भी पढ़े-ऐसे लक्षण दिखते ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की जांच कराएं
4 . सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम कपूर को 17 साल की उम्र से ही टाइप 1 डायबिटीज, यानी जुवेनाइल डायबिटीज (juvenile diabetes) है। सोनम को अपनी इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन भी लेना पड़ता है, वह इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए नियमित योगा और एक्सरसाइज के साथ अपनी डाइट का भी बेहद ध्यान रखती हैं। इसलिए वह इतनी फिट और एक्टिव रहती हैं। डायबिटीज के इस टाइप में इम्यून सिस्टम (immune system) इंसुलिन बनाने वाली पैंक्रियाज (pancreas) की सेल्स को खत्म करने लगता है। जिससे शरीर में इंसुलिन की मात्रा कम या ना के बराबर हो जाती है। ये डायबिटीज ज्यादातर 6 से 18 साल यानी बचपन से अडोलेसेन्स (Adolescence) की उम्र में ज्यादा होती है। इसलिए इसे जुवेनाइल डायबिटीज (juvenile diabetes) या इंसुलिन-डिपेंडेंट डायबिटीज (insulin-dependent diabetes) भी कहा जाता है।
यह भी पढ़े-कच्चे कटहल के आटे से कंट्रोल होती है डायबिटीज, आज ही बंद कर दें चावल और गेहूं का आटा
5 . स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal)
स्नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह उनका कोई लॉन्ग टाइम कमबैक नहीं है। वह फिल्मों और अपने फैंस से से मज़बूरी में लंबे समय तक दूर रहीं। उन्हें ऑटो इम्यून डिसॉर्डर’ जैसी गंभीर बीमारी हो गई थी। स्नेहा ने बताया की इस बीमारी की वजह से वह अपने पैरों पर 30-40 मिनट से ज्यादा समय तक खड़ी नहीं हो पाती थीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बीमारी को उन्होंने अपने काम की वजह से कुछ दिन नजर अंदाज किया और वह अपनी फिल्मों की शूटिंग लगातार करती रहीं जिसके चलते ये बिमारी और ज्यादा बढ़ गई। दवाईयों के साथ-साथ उन्होंने खुद को मजबूत बनाने पर भी काम किया। वो हेल्दी खाना खाती थीं और जिम में ज्यादा समय बिताती थीं। इसके साथ ही उन्होंने जॉगिंग और स्विमिंग पर भी खास ध्यान दिया था। इस वर्कआउट ने उन्हें फिर से ताकत दी और उन्हें इस बीमारी से पूरी तरह ठीक होने में भी बहुत मदद की। उन्हें इस बीमारी से बिलकुल ठीक होने में करीब 4 साल का समय लगा।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Source: Health