fbpx

आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पंड्या नहीं सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, बुमराह की भी होगी वापसी

India vs Ireland T20 series: भारतीय टीम इस स्ममय करेबियाई दौरे पर है। जहां वह वेस्टइंडीज टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों टीम तीन मैच की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। इस दौरे के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के लिए रवाना होगी। जहां 18 से 23 अगस्त के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है।

इस सीरीज में भारतीय चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को आराम देंगे और एक युवा टीम चुनी जाएगी। इस टीम की कप्तान भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और तीनों प्रारूपों में खेलने वाले शुभमन गिल को आयलैंड दौरे के लिए आराम मिल सकता है, ताकि वर्ल्ड कप और एशिया कप के मद्दनेजर उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके।

माना जा रहा है कि एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली टीम के खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना जा सकता है। बता दें कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम पहले ही चुनी जा चुकी है। ऐसे में उन खिलाड़ियों की आयरलैंड में आसानी से तैयारी हो सकती है। बीसीसीआई ने एशियन गेम्स में रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी है। एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट टीमों के मैच 28 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।



Source: Sports