fbpx

हरमनप्रीत कौर के बर्ताव से नाखुश हुईं बांग्लादेशी कप्तान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह ये बात

Harmanpreet Kaur Nigar Sultana India vs Bangladesh ODI: भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज 1-1 से ड्रा रही। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शनिवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जो टाई हो गया। इस मैच के दौरान एक बड़ा विवाद देखने को मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायरिंग के कुछ फैसलों को लेकर खफा नज़र आई और मैच के बाद उनपर जमकर भड़की।

भारतीय कप्तान ने मैच के दौरान जो किया उससे बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना जोती खुश नहीं हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान को ‘तमीज़’ का पाठ पढ़ाया है। निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत की आलोचना करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर भारतीय कप्तान को थोड़े तमीज से बात करनी चाहिए थी।

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें इसके बारे में कुछ नहीं करना है। लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में, उन्हें थोड़े मैनर के साथ बात करनी चाहिए थी। यह पूरी तरह से उसका मामला है और मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। कुछ बातचीत थी जिसका मैं खुलासा नहीं कर सकती। लेकिन मुझे लगा कि माहौल सही नहीं था और इसलिए हम वहां से चले गए। क्रिकेट एक सम्मानजनक खेल है और जेंटलमैन का खेल है।’



इस मैच में अंपायर द्वारा आउट दिये जाने से नाराज़ हरमनप्रीत ने गुस्से में स्टम्प में बल्ला दे मारा और प्वेलियन जाते हुए गुस्से में अंपायर से कुछ कहते हुए दिखाई दी। इतना ही नहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। इसके अलावा इस मैच में जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, यह बेहद चौंकाने वाला है। अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो मन बनके आएंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से निपटना होगा और



Source: Sports