fbpx

क्या पुरुषों को भी रखना चाहिए सावन सोमवार का व्रत? ऐसे समझें

भगवान शिव का प्रिय माह सावन भक्ति और अराधना का महीना माना जाता है। इस दौरान देवों के देव महादेव की पूजा को विशेष माना गया है। वहीं इस माह में आने वाले सोमवार यानि सावन सोमवार के व्रत केवल महिलाओं के लिए ही नहीं पुरुषों के लिए भी अति विशेष माने जाते हैं। भगवान शिव को भोलेनाथ इसलिए माना जाता है क्योंकि मान्यता के अनुसार वे अत्यंत सरल हैं।

ऐसे में उन्हें आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है, वहीं ये भी माना जाता है कि भगवान शिव जिस किसी पर प्रसन्न हो जाते हैं उसके समस्त परेशानियां वे दूर करने के साथ ही उस पर अपनी विशेष कृपा भी करते हैं। ऐसे में सावन वह माह है जब सम्पूर्ण सृष्टि की सुरक्षा का भार भगवान शिव पर होता है। वहीं सोमवार जहां शिव का दिन माना जाता है तो वहीं सावन के सोमवार का विशेष महत्व माना गया है।

sawan_somvar-vrat_and_puja.jpg

सावन के सोमवार में मुख्य रूप से महिलाएं व्रत करती हैं, माना जाता है सावन सोमवार से शुरु कर लगातार 16 सोमवार तक व्रत रखने वाली युवती को मनचाहा वर प्राप्त होता है। ऐसे में जहां कुछ जानकारों का मानना है सावन के सोमवार का व्रत केवल महिलओं को ही रखना चाहिए न कि पुरुषों को, इसके संबंध में ये तक कहा जाता है कि ऐसा करने वाले पुरुषों को भगवान शिव की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।

वहीं कई जानकारों का मानना है कि सावन माह शिव की भक्ति का है, ऐसे में शिव को प्रसन्न कराने के लिए केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी भगवान शिव का व्रत रख सकते हैं।

Must Read- दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग- भोजपुर का शिवालय

sawan_somvar.jpg

इनके अनुसार भगवान शिव भोले होने के चलते आसानी से प्रसन्न होकर हर किसी को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। यहां तक की वे एकमात्र देव हैं जो किसी में अंतर नहीं करते। तभी तो जहां मनुष्य व देव उनकी पूजा करते हैं तो वहीं असुर व राक्षस भी उनको पूजकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते रहे हैं। ऐसे में उनका व्रत किसी के लिए वर्जित नहीं हो सकता। और न ही वे सोमवार का व्रत करने पर किसी से नाराज हो सकते हैं। अतरू सावन सोमवार को केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी व्रत रख सकते हैं।

सोमवार व्रत के फायदे
1. सोम यानि चंद्र ऐसे में इस दिन का व्रत ज्योतिष के अनुसार कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत करता है। और सावन में चूंकि शिव जल्द प्रसन्न होते हैं, ऐसे में ये व्रत चंद्र को लेकर इस समय ज्यादा कारगर सिद्ध होता है। वहीं इसके अलावा इस व्रत से अनेक प्रकार के रोगों से निजाद मिलती है।

2. चंद्र को जहां ज्योतिष में मन का कारक माना गया है, वहीं अधिकांश पुरुषों द्वारा नौकरी या व्यवसाय में मन न लगने की समस्या रहती है। ऐसे में चंद्र को शांत करने से नौकरी और व्यवसाय में मन लगाने में सहायता मिलती है ।

sawan_somvar-1.jpg

4. सोमवार के व्रत को पाप नष्ट करने वाला माना गया है, ऐसे में पुरुषों द्वारा इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करते हुए अपने पापों से छुटकारा पाया जा सकता है।

5. वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने और सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए सावन सोमवार में व्रत रखा जाता है। ऐसे में यह व्रत को स्त्री-पुरुष दोनों के द्वारा रखा जा सकता है।

6. मान्यता के अनुसार सोमवार व्रत से कई तरह की समस्याओं का समाधान होती हैं। ऐसे में हर कोई भगवान शिव का व्रत रख सकता है। जहां तक सावन की बात है तो सावन में भगवान भोलेनाथ अत्यंत आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं, ऐसे में अपने दुखों से छुटकारा पाने सहित अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए हर कोई सावन सोमवार का व्रत को पूरी श्रद्धा के साथ रख सकता है।

ध्यान रहे कुछ विशेष परिस्थितियों में ही स्त्री व पुरुष दोनों को इस व्रत की मनाही है।