fbpx

अधिक मास की पंचमी 2023 – इस बार अवश्य करें ये छोटा सा कार्य, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी

साल 2023 में जहां सावन माह की शुरुआत 4 जुलाई से हुई वहीं इस सावन माह के बीच में ही 18 जुलाई से पुरुषोत्तम मास यानि अधिकमास चालू हो गया। ऐसे में इस साल सावन का महीना अधिकमास सहित 59 दिनों का रहेगा। ऐसे में रविवार,23 जलाई को अधिकमास की पंचमी तिथि पड़ रही है। यहां आपको ये बता दें कि अधिकमास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि बेहद शुभ और लाभदायक मानी जाती है।

इसका कारण यह है कि अधिक मास की पंचमी तिथि को लेकर जो मान्यताएं हैं उनके अनुसार, अधिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि धनदायक मानी गई है।

tulsi_plant.jpg

माना जाता है कि हर तीन साल के बाद आने वाले अधिक मास की पंचमी तिथि को कुछ आसान उपाय करने से व्यक्ति को धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा तो पाता ही है, साथ ही यदि वह ये उपाय अपनाता है, तो उसे जीवन में कभी आर्थिक दिक्कतों का सामना ही नहीं करना पड़ता है। वहीं इस बार ये इस कारण और अधिक विशेष हो गई है क्योंकि ये अधिक मास सावन के अंतर्गत पड़ रहा है।

साल 2023 के अधिकमास की पंचमी तिथि-
साल 2023 में अधिकमास की पंचमी तिथि की शुरुआत 22 जुलाई को सुबह 09 बजकर 26 मिनट पर हुई वहीं इस तिथि का समापन 23 जुलाई को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर होगा। ऐसे में आप इस पंचमी के उपाय रविवार यानि 23 जुलाई को भी अपना सकते हैं। जानकारों के अनुसार कारण यह है कि अधिक मास की पंचमी तिथि सूर्योदय के समय 23 तारीख को रहेगी ऐसे में उदया तिथि के चलते पंचमी तिथि का 23 जुलाई को मान्य रहेगी।

tulsi_puja.jpg

ध्यान रहे कि इस साल अधिकमास के साथ यह शुभ तिथि भी तीन सालों पश्चात आई है। ऐसे में इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय अवश्य ही करने चाहिए। तो चलिए जानते है किैं धनलाभ से संबंधित इस पंचमी तिथि पर क्या करना श्रेयसकर माना जाता है।

अधिकमास पंचमी पर- तुलसी के विशेष उपाय
– इस दिन धन लाभ के उपाय के तहत तुलसी के पौधे की विशेष पूजा करनी चाहिए। साथ ही मप्र सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार इस दिन गन्ने का रस तुलसी में चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। इसके तहत पंचमी के दिन जल के लोटे में थोड़ा सा गन्ने का रस मिलाएं और तुलसी के पौधे पर उसे चढा दें।

– ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे में इसे डालने से पहले अपना नाम और अपने गोत्र का नाम अवश्य लें, जिसके बाद लोटे से 7 बार रस मिले जल को तुलसी को अर्पित करें। यह उपाय सुबह सुबह करें।

tulsi_plant_water.jpg

– मान्यता के अनुसार अधिकमास पंचमी के दिन तुलसी के पूजन के समय ‘महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते’ इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए।

– इसके साथ ही पंचमी के ही दिन तुलसी के एक सूखे पत्ते को लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर में धन रखने के स्थान पर रख देना चाहिए। जबकि पंचमी की शाम को तुलसी के पौधे और घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक अवश्य जलाएं। माना जाता है कि इन उपायों से धन का लाभ प्राप्त होने के साथ ही घर में समृद्धि भी आती है।

मान्यता के अनुसार इस दिन तुलसी की पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को पहनाने से जातक के सभी गृह दोष दूर हो जाते हैं साथ ही धन संपत्ति के मार्ग में आ रही बाधा भी हट जाती है। इस दिन पंचमुखी हनुमानजी की आराधना करनी विशेष मानी गई है।



Source: Dharma & Karma