मणिपुरः दरिंदगी की शिकार हुई महिलाओं के परिजनों से मिली DCW चीफ स्वाति मालीवाल, कहा- ये आंसू सोने नहीं देंगे
DCW Chief Swati Maliwal in Manipur: मणिपुर वायरल वीडियो की पीड़िताओं के परिजनों से दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चीफ स्वाति मालीवाल ने मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो स्वाति मालीवान ने खुद ट्वीट कर सार्वजनिक किया है। साथ ही उन्होंने पीड़िताओं के परिजनों से हुई मुलाकात निष्कर्ष भी कैप्शन के रूप में लिखा है। स्वाति मालीवान ने राहत कैंप का दौरा किया, जहां हिंसा प्रभावित हजारों लोग जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रहे हैं। ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्वाति ने लोगों की परेशानी को समझा। हिंसा प्रभावित और वायरल वीडियो की पीड़िताओं के परिजनों से मुलाकात के बाद स्वाति मालीवान ने राज्य सरकार पर करारा हमला। उन्होंने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग बुलंद करते हुए सीएम को हटाने का आह्वान किया।
कारगिल यौद्धा बोला- आप पहली हो जो हमसे मिलने आई
स्वाति मालीवाल ने दरिंदगी की शिकार हुई महिलाओं के परिजनों से मुलाकात की दो तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि मणिपुर में जिस बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ उनके पति से मिली। उन्होंने देश के लिए कारगिल का युद्ध लड़ा। उन्होंने मुझसे बोला कि आप पहली हो जहां यहाँ हमसे मिलने आई। उन्होंने बोला कि “दिल्ली महिला आयोग हिम्मत और मोहब्बत से यहाँ इन मुश्किल हालातों में हमारे पास आया”…।
मोइरांग के रिलीफ कैंप में भी पहुंची स्वाति मालीवाल
मणिपुर वायरल वीडियो की पीड़िताओं के अलावा स्वाति मालीवाल ने एक राहत कैंप का भी दौरा किया। जिसके बारे में उन्होंने लिखा कि मोइरांग के रिलीफ कैम्प में रह रहे लोगों से मुलाक़ात की। इस कैम्प में महिलाएँ और बच्चे भी हैं। लोग बेहद मुश्किल हालातों में यहाँ रह रहे हैं। अब तक सीएम इनसे मिलने नहीं आए।
स्वाति मालीवान ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के कारण महिलाओं से दरिंदगी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया। साथ ही राज्य सरकार से समर्थन की कमी पर सीएम को हटाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें – मणिपुर: वायरल वीडियो के पीछे की पूरी कहानी, आखिर क्या हुआ था उस दिन
Source: National