Live : अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान का पिछला हिस्सा टकराया, DGCA से सस्पेंड किए इंडिगो पायलटों के लाइसेंस
26 July 2023 3:33 PM
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान का पिछला हिस्सा टकराया, इंडिगो पायलटों के लाइसेंस सस्पेंड
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा टकरा गया था। इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के एक कैप्टन का लाइसेंस तीन महीने और एक सह-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी।
यह कार्रवाई 15 जून को हुई विमान दुर्घटना को लेकर की गई है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई6595 बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही थी। एयरपोर्ट पर लैंडिग के समय विमान का पिछला हिस्सा टकरा गया था। इंडिगो ने एक बयान में कहा था कि विमान को जरूरी असेसमेंट और मरम्मत के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। घटना की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई। जिसके बाद अब डीजीसीए ने उक्त कार्रवाई की है।
26 July 2023 3:05 PM
ईडी निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने वाली केंद्र की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई
केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर कर वर्तमान ईडी निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की। शीर्ष अदालत के हालिया फैसले के अनुसार उनका कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त होने वाला है न्यायमूर्ति बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का उल्लेख किया था। अदालत गुरुवार (27 जुलाई) को केंद्र के आवेदन पर सुनवाई के लिए सहमत हुई।
एसजी मेहता ने अदालत से शुक्रवार से पहले केंद्र के विविध आवेदन पर सुनवाई करने का अनुरोध किया।पीठ ने मामले की सुनवाई गुरुवार अपराह्न 3:30 बजे तय की। सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई को दिए गए एक फैसले में 2021 में शीर्ष अदालत के फैसले का उल्लंघन करने के लिए ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्रा के विस्तार को “अवैध” करार दिया।
हालांकि, शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें 31 जुलाई तक पद पर बने रहने की अनुमति दी थी। अदालत ने माना था कि मिश्रा को दिया गया विस्तार इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की एक खंडपीठ द्वारा 2021 के पहले दिए गए फैसले के विपरीत था।
मिश्रा को पहली बार नवंबर 2018 में दो साल के कार्यकाल के लिए ईडी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त हो गया। मई 2020 में वह 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंच गए थे।
हालाँकि, 13 नवंबर 2020 को केंद्र सरकार ने एक कार्यालय आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने 2018 के आदेश को इस आशय से संशोधित किया था कि ‘दो साल’ की अवधि को ‘तीन साल’ की अवधि में बदल दिया गया था। इसे एनजीओ कॉमन कॉज ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
26 July 2023 12:19 AM
पंजाब के मशहूर लोक गायक सुरिंदर शिंदा का निधन, CM मान ने ट्वीट कर जताया दुख
पंजाब के मशहूर लोक गायक सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda) का आज सुबह निधन हो गया। उनके निधन से पंजाब के कलाकारों में शोक की लहर छाई है। 64 साल के शिंदा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। मगर बुधवार को सुबह 7.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मालूम हो शिंदा ने ‘ट्रक बिलिया’ और ‘पुत्त जट्टन दे’ जैसे कई बड़े हिट गाने गाए थे।
शिंदा के निधन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने लिखा मशहूर गायक सुरिंदर शिंदाजी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ…पंजाब की बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई… हालांकि शिंदा जी अब शारीरिक रूप से नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज हमेशा गूंजती रहेगी… भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को स्वीकार करने की शक्ति दें…।’
Source: National