अजिंक्य रहाणे इस वजह से नहीं खेलने गए काउंटी क्रिकेट, कारण जानकार गर्व से सीना हो जाएंगा चौड़ा
Ajinkya Rahane want to focus on domestic cricket: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कुछ दिन पहले एक चौंकाने वाला फैसला किया था। रहाणे ने लीसेस्टरशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट में नहीं खेलेंगे का फैसला करते हुए क्रिकेट से ब्रेक लेने की बात कही थी। 35 वर्षीय रहाणे को जून में काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर से जुड़ना था लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं को देखते हुए वह तब क्लब से नहीं जुड़ पाये थे। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड चले गए थे और फिर इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज दौरे पर भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थे।
अब रहाणे ने अपने ब्रेक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल रहाणे अक्टूबर में शुरू होने वाले डोमेस्टिक सीजन के लिए फ्रेश रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने लीस्टरशर के लिए वनडे कप खेलने से माना कर दिया है। रहाणे ने ट्वीट कर लिखा, ‘पिछले 4 महीने बहुत अच्छे रहे और हमने हाई क्वालिटी का क्रिकेट खेला है, अब मुझे आने वाले डोमेस्टिक सीजन के लिए अपने शरीर को स्वस्थ और तरोताजा रखना है। हर स्टेज पर मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं आने वाले दो महीनों में अपनी फ़िटनेस पर और काम करना चाहता हूं ताकि अक्टूबर में शुरू होने वाले डोमेस्टिक सीजन में अपना बेस्ट दे सकूं। इसीलिए मैंने लीसेस्टरशायर के साथ नहीं जुडने का फैसला किया है और डोमेस्टिक सीजन के लिए तैयारी करना चाहता हूं।’
रहाणे ने आगे लिखा, ‘लीसेस्टरशायर मेरे साथ नियमित संपर्क में है और बदलती स्थिति को अच्छी तरह से समझता है और मुझे भविष्य में उनके साथ अपने संबंधों को नवीनीकृत करने की उम्मीद है।’ लीसेस्टरशायर ने एक बयान में कहा, ‘पहले रहाणे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब उन्होंने अगस्त और सितंबर के दौरान क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा व्यक्त की है।’
लीसेस्टरशायर के क्रिकेट निदेशक क्लॉड हेंडरसन ने कहा, ‘सबसे पहले, हम अजिंक्य की स्थिति को पूरी तरह से समझ रहे हैं। उन्होंने हाल के महीनों में, भारत में और राष्ट्रीय टीम के साथ यात्रा करते हुए, एक व्यस्त कार्यक्रम का अनुभव किया है, और हम ठीक होने और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की उनकी इच्छाओं को स्वीकार करते हैं।’
क्लॉड हेंडरसन ने कहा, ‘हम अजिंक्य के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्वीकार करते हैं कि क्रिकेट में परिस्थितियां कैसे तेजी से बदल सकती हैं। वह हमारी समझ के लिए बेहद आभारी हैं और अभी भी एक दिन लीसेस्टरशायर के लिए खेलने की उम्मीद करते हैं।’
Source: Sports