UP Politics: अखिलेश-राजभर मुलाकात से टार्गेट पर आए Om Prakash Rajbhar
UP Politics News: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 2023 शुरू है। आए दिन किसी नेता या मंत्री के मिलने या हस के बात करने पर मामला टूल पकड़ ले रहा है। आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। इस बीच हाल ही में NDA में शामिल हुए सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। एक ओर जहां बीजेपी में मंत्री पद की उम्मीद लगाए ओम प्रकाश राजभर को डिजिटल कॉरिडोर के लोकार्पण के दौरान खड़े हुए देखा गया। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुस्कुराते हुए मिलते देखा जा रहा है।
एक ओर जहां विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सपा विधायकों को महंगाई- बेरोजगारी और मणिपुर के मुद्दे पर नारेबाजी करते और सरकार को घेरते देखा जा रहा है। वहीं राजभर और अखिलेश की इस तरह से मुलाकात ने सभी का ध्यान का अपनी ओर खींचा है। जानकारी के अनुसार विधानसभा में एंट्री करते ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने बगल से जा रहे ओपी राजभर को आवाज देकर रोक लिया। जिसके बाद दोनों ही नेता बड़ी ही गर्मजोशी से आपस में मुलाकात करते नजर आए।
वायरल हुई मुलाकात
सामने आई तस्वीर में अखिलेश और राजभर को आपस में हाथ मिलाकर मुलाकात करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर अखिलेश और राजभर की मुलाकात की इस तस्वीर के सामने आने के साथ ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक ओर राजनीति से जुड़े कुछ लोगों का मानना है कि अखिलेश लोकसभा चुनाव से पहले दूसरों दलों के साथ तालमेल बिठा कर बीजेपी के खिलाफ एक होने और ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजभर हाल ही में सपा का दामन छोड़ एनडीए में शामिल हुए हैं।
टार्गेट में है राजभर
फिलहाल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते देखा गया। इस दौरान वह खासतौर पर सपा को निशाने पर लेते नजर आए। उन्होंने कहा कि सदन चर्चा के लिए बना है और सरकार बाढ़ और किसानों के मुद्दों पर सदन में चर्चा करने के लिए तैयार है। वहीं विपक्ष का काम सिर्फ हल्ला करना और चिल्लाना ही रह गया है।
Source: Education