अमृतसर से देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त 3 लोग गिरफ्तार, BSF और पुलिस ने बरामद किया ड्रोन
BSF and police recovered drone in Tarn Taran: रविवार को सीमा सुरक्षा बल और पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीएसएफ ने पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव तरनतारन से एक ड्रोन जब्त किया है साथ ही आतंकी गतिविधियों में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों की शिनाख्त सुखमनप्रीत , प्रदीप और अक्षम के रूप की है।
पाकिस्तानी ड्रोन जब्त
बता दें कि सीमावर्ती गांव तरनतारन में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स को ड्रोन होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने गावं में तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद ईटों से भरी बोरी में टूटे ड्रोन को बंद कुएं में छिपाए गए ड्रोन को जब्त कर लिया। बीएसएफ ने ड्रोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी तस्कर खेप को भारतीय सीमा में भेजने में करते हैं।
हिरोइन जब्त
गौरतलब है कि बीएसएफ और पुलिस ने दूसरे ज्वाइंट ऑपरेशन में अटारी बॉर्डर के पास के एक गांव से हिरोइन से भरा पैकेट जब्त किया है। बीएसएफ के अनुसार, इस खेप पर छोटा हुक लगा था। जिससे साफ होता है कि पैकेट को ड्रोन के जरिए बॉर्डर पार कराया गया है। पैकेट में 530 हिरोइन पाई गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में अगले 2 दिनों तक होगी भारी से ज्यादा बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Source: National