स्वतंत्रता दिवस पर कहां आएगा सैलाब, कहां रहेगा सूखा, जानिए IMD की भविष्यवाणी
Indepence Day 2023 Weather Forecast: स्वतंत्रता दिवस के दिन देशभर में मौसम का हाल कैसा रहेगा इसका अनुमान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया। इसके मुताबिक कल मंगलवार को दिल्ली में बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है और इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की शाम के समय बहुत हल्की बारिश और गर्जना की भविष्यवाणी की है। इससे मौसम सुहाना हो जाएगा और लोग अपने परिवार के साथ घूमने निकल पाएंगे।
बिहार में ऑरेंज अलर्ट
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुमान के मुताबिक कल 15 अगस्त को कुछ जिलों में पूरे दिन बारिश होती रहेगी। राजधानी पटना, गया, नवादा, अरवल, औैरंगाबाद, कैमूर, खगड़िया, नालंदा, बक्सर, मुंगेर, रोहतास, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, सारण में कल पूरे दिन बादल छाए रहने के आसार हैं। लेकिन मौसम शुष्क रहेगा, दोपहर का वक्त उमस भरा भी रह सकता है। जबकि मुजफ्फरपुर, सहरसा और कटिहार में हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल में बदल फटने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के वक्त यानी जून और जुलाई के महीने में तकरीबन पांच से छह हजार फीट की ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बादलों के फटने की घटनाएं होती थी। इतनी ऊंचाई वाले पहाड़ों पर शिमला और नैनीताल जैसे शहर आते हैं। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बादल फटने के दौरान यह ऊंचाई पांच-छह हजार फीट की ऊंचाई से निचे खिसक कर ढाई से तीन हजार फीट पर आ गई है। जो फिलहाल चिंता का सबब बना हुआ है। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया कि कल भी हिमाचल के कई इलाकों में बदल फट सकता है, लोगों को घर से बाहर नहीं जाने के निर्देश मिले हैं। वहीं मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में कल तेज धूप से लोग बेहाल रहेंगे।
Source: National