मम्मी-पापा ने मिलकर बनाया बेटे की किडनैपिंग का प्लान, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
शिवपुरी. शिवपुरी में बच्चे की किडनैपिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि जिन माता-पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर बच्चे की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई थी दरअसल उन्हीं माता-पिता ने बच्चे की किडनैपिंग की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने किडनैपिंग की झूठी साजिश का पर्दाफाश करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया है और आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मम्मी-पापा ने रची किडनैपिंग की झूठी साजिश
मामला शिवपुरी जिले के भौंती थाना इलाके की है। जहां रहने वाले जालिम आदिवासी और उसकी पत्नी रामकुंवर बाई ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपियों ने उनके सात साल के बेटे का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने बच्चे की किडनैपिंग के मामले के गंभीरता से लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि शिकायत दर्ज कराने वाले जालिम सिंह व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ जाटव समाज के अभिषेक जाटव ने पुलिस में कुछ दिन पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका बदला जालिम सिंह उन लोगों से लेना चाहता था। इसलिए उसने अपने साढू के साथ मिलकर अपने ही बेटे की किडनैपिंग की झूठी साजिश रची।
यह भी पढ़ें- इसका टारगेट होती थीं खूबसूरत लड़कियां, सोशल मीडिया से बनाता था शिकार, कारनामे जानकर रह जाएंगे हैरान
मौसी के घर मिला बच्चा
दूसरी तरफ पुलिस लगातार बच्चे की तलाश करने में जुटी हुई थी और पुलिस ने उसे उसकी ही मौसी के घर बेलवावड़ी गांव से बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहृत बच्चे और उसकी मौसी से पूछताछ की तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि बच्चे के पिता जालिम आदिवासी ने बच्चे के अपहरण की झूठी साजिश रची थी और वो ही बच्चे को यहां पर छोड़कर गया था। इस आधार पर पुलिस ने बच्चे के पिता जालिम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
देखें वीडियो- पुलिस को देखकर कूलर में छिप गया चोर
Source: Education