fbpx

Ayodhya News: संत परमहंस दास फिर बोले, अगर सिर काटने के लिए 10 करोड़ कम हैं तो मै ईनाम बढ़ा दूंगा

Ayodhya News: सनातन धर्म पर विवादित टिपण्णी करने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने की घोषणा करने वाले अयोध्या के संत परमहंस आचार्य एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, संत परमहंस आचार्य ने एक बार फिर से घोषणा कर दी है कि अगर 10 करोड़ रूपए कम हैं तो मैं इनाम बढ़ा दूंगा पर सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संत परमहंस ने आगे कहा कि देश में जो भी विकास हुआ है वो सनातन धर्म की वजह से ही हुआ है। उदयनिधि को अपने बयानबाजी के लिए मांफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने गलत बयानबाजी से देश के 100 करोड़ हिन्दुओं का अपमान किया है।

10 करोड़ का इनाम दूंगा
संत परमहंस के इस घोषणा पर उदयनिधि स्टालिन ने भी तंज कसते हुए जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 रुपए का कंघा ही काफी है। बीते दिन परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान से नाराज होकर कहा था कि ‘जो कोई भी स्टालिन का सिर कलम करके, मुझे लाकर देगा, मैं उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा। अगर किसी में स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं है तो मैं खुद उसे ढूंढकर उसे मार डालूंगा।’

उदयनिधि स्टालिन ने दिया जवाब
दरअसल, चेन्नई के एक आयोजन में उदयनिधि स्टालिन से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘वह मुझे सनातन धर्म पर बात करने के लिए सिर के बाल संवारने को 10 करोड़ रुपये देंगे, इसके लिए 10 रुपये का कंघा ही काफी है।’ बता दें कि तमिल भाषा में सिर शेव करने का मतलब बाल संवारना भी होता है। यही वजह है कि उदयनिधि ने कहा कि इसके लिए 10 रुपये ही काफी हैं। उदयनिधि ने संत परमहंस दास को जवाब देते हुए कहा कि ‘यह हमारे लिए नई बात नहीं है। हम उन लोगों में से नहीं हैं जो ऐसी धमकियों से डर जाएं। मैं उस कलाकार का पोता हूं, जिसने तमिल के लिए अपना सिर रेलवे ट्रैक पर रख दिया था।’



Source: Lifestyle