Food Poisoning: तेलंगाना में जहरीला भोजन खाने से 90 छात्रों की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती
Food Poisoning: तेलंगाना के निजामबाद जिले के एक आवासीय स्कूल में जहरीला भोजन करने के बाद लगभग 90 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। देर रात खाना खाने के बाद छात्रों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
90 छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की देर रात निज़ामाबाद जिले के भीमगल में कस्तूरबा स्कूल के लगभग 90 छात्रों की खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद प्रभारी विशेष अधिकारी सोभा ने पीड़ित छात्रों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंत्री वेमुला प्रसाद ने जांच के दिए आदेश
सड़क और भवन मंत्री वेमुला प्रसाद ने जिला कलेक्टर राजीवगांधी हनुमंथु को मौके पर जांच करने और घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश देकर स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा उन्होंने निज़ामाबाद सरकारी अस्पताल की अधीक्षक प्रथमा राज के साथ बातचीत की और उनसे पीड़ित छात्रों को बेहतर इलाज देने के लिए आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम से मोनू मानेसर गिरफ्तार, जुनैद और नासिर की हत्या का आरोप
Source: National