CG Election 2023: इस दिन छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे राहुल गांधी व खरगे, आमसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर। Rahul Gandhi will visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। खासकर केंद्रीय स्तर के नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे के साथ ही सियासी गलियारों से लगातार खबरें आ रही है। प्रियंका गांधी व स्मृति ईरानी (election 2023) के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (cg assembly election 2023) राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है।
कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी 25 सितम्बर को तखतपुर आएंगे और वहां भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे। बता दें कि 28 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी (cg election 2023) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे और बलौदाबाजार में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े: रायपुर पुलिस ने की 2 करोड़ 77 लाख की चांदी जब्त, आगरा से सदर बाजार लेकर आए थे आरोपी….3 गिरफ्तार
Rahul Gandhi’s visit to Chhattisgarh: सूत्रों के मुताबिक 25 सितम्बर को कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की पहेली बैठक होने वाली हैं। जो शाम 6 बजे राजीव भवन में होगी। इस बैठक में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, CM भूपेश बघेल समेत सभी सदस्य शामिल (cg assembly election 2023) होंगे। जिसमें चुनाव अभियान की रणनीति व अन्य मुद्दों पर (election 2023) चर्चा करेंगे। बता दें कि यह समिति स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में बनाई गई है।
यह भी पढ़े: बेमेतरा में हादसा ! ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर को मारी जबरदस्त टक्कर, 2 महिला की मौत….10 गंभीर
chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh Assembly Elections 2023 , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023,cg bjp/ congress party, cg politics/ political,cg assemby election 2023,cg election campaign,cg election rally, cg election manifesto, cg state election 2023, cg party candidate bjp, cg election candidate congress,cg election candidate bjp candidate list of congress, cg candidate list congress, cg leader statement bjp, cg Congress leader statement
Source: Lifestyle