October Masik Rashifal Meen: परिवार पर मंगल भारी, आपके लिए एक अक्टूबर से क्या बदल जाएगा और अगले तीस दिन किससे सतर्क रहें
अक्टूबर मासिक राशिफल मीन पारिवारिक जीवन
अक्टूबर मासिक राशिफल मीन के अनुसार मीन राशि वालों के परिवार पर इस महीने मंगल भारी है और परिवार के किसी सदस्य पर विपत्ति आ सकती है। किसी प्रकार की यात्रा करने से बचें और घरवालों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। यदि घर में किसी को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर के संपर्क में रहें। अक्टूबर के अंत में परिवार में नई खुशी आ सकती है, जिससे सभी का मन आनंदित रहेगा। अपने भाई-बहन की ओर से आपको भरपूर साथ मिलेगा जो आपके काम में सहायक सिद्ध होगा।
मासिक राशिफल मीन अक्टूबर व्यापार और नौकरी
मासिक राशिफल मीन अक्टूबर के अनुसार यदि आप नौकरी करते हैं तो अक्टूबर में काम का बोझ कम रहेगा, जिससे आप अपना समय अन्य कार्यों में दे पाएंगे। इस माह आप अपना व्यापार या कुछ नया शुरू करने का विचार भी कर सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके लिए अक्टूबर महीना शानदार है। घर के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, जो आपकी उन्नति में सहायक होगा। वहीं मीन राशि के सरकारी अधिकारियों को अक्टूबर में यात्रा करनी पड़ सकती है। मार्ग में कई चुनौतियां आ सकती हैं जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। किसी समस्या को अपने ऊपर हावी न होने दें और उसका डटकर सामना करें।
ये भी पढ़ेंः Kumbh Rashifal October: अक्टूबर में अचानक मिलेगा धन, जानें कैसे रहेंगे कुंभ राशिवालों के अगले तीस दिन
ये भी पढ़ेंः Masik Rashifal Dhanu October: धनु राशि वालों को करियर और लवलाइफ में खुशखबरी, अवसर खटखटाएंगे द्वार
मासिक राशिफल मीन के अनुसार शिक्षा और करियर
अक्टूबर राशिफल मीन के अनुसार यह महीना आपके लिए शुभ है और कम मेहनत में ही सफलता मिलने के संकेत हैं। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स इस महीने आशावादी रहेंगे और ऐसे क्षेत्र में काम करने को उत्सुकता दिखाएंगे जो उनकी पढ़ाई से हटकर होगा। यदि आप स्कूलिंग कर रहे हैं तो किसी बड़े का मार्गदर्शन मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स कुछ नया करने का विचार कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत होगी।
मीन राशिफल अक्टूबर प्रेम जीवन 2023
अक्टूबर माह आपके प्रेम जीवन के लिए अनुकूल है। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो यह बात घर पर बताएं, जिसका आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी से संबंध मधुर बनेगा और किसी बात को लेकर दोनों के आपसी संबंध और मजबूत होंगे। यदि शादी की बात चल रही हैं तो अक्टूबर में वहां से अच्छा संकेत मिलेगा, जिससे बात आगे बढ़ेगी। किसी भी प्रकार की अति से बचें और अपने व्यवहार में संयम रखें।
ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Vrishchik October: नौकरी और शेयर मार्केट में बड़ा लाभ, वृश्चिक वालों के लिए ऐसे रहेंगे तीस दिन
अक्टूबर राशिफल मीन स्वास्थ्य जीवन
अक्टूबर माह की शुरुआत तो अच्छी रहेगी लेकिन तीसरे सप्ताह में आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या घेर सकती है, जिस कारण बीमार पड़ने की आशंका है। यदि आपको पहले से कोई समस्या है तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। यदि पथरी इत्यादि की समस्या रह चुकी हैं तो वह भी अक्टूबर में परेशान कर सकती है।
मीन राशि का लकी नंबर और लकी कलर
अक्टूबर के लिए मीन राशि वालों का शुभ अंक 7 और शुभ रंग केसरी होगा। इसलिए इस महीने अंक 7 और कलर केसरी को प्राथमिकता दें तो यह लाभदायक होगा।
ये भी पढ़ेंः Monthly Leo Horoscope October: जेब के लिए सिंह की मजूबत दहाड़ पर लव की दीवार है अक्टूबर, करनी होगी प्रतीक्षा
ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope Gemini October: मिथुन राशिवालों को अक्टूबर में करियर से खुशखबरी, जानिए और क्या लाभ
Source: Education