Agra Crime: गार्ड के खाना खाते-खाते 17 लाख का माल ले उड़े चोर, घर मालिक के उड़े होश, कहां था परिवार?
Theft in Lawyer House: थाना न्यू आगरा अंतर्गत सरला बाग में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने दी फोन पर जानकारी दी तो घर मालिक के होश उड़ गए। घटना थाना न्यू आगरा थानाक्षेत्र की है। न्यू आगरा थानाक्षेत्र के सरला बाग में बंद पड़े मकान से 17 लाख रुपये की चोरी हो गई। पूरा परिवार सुबह नोएडा गया था। जानकारी के अनुसार सरला बाग के मकान नम्बर 82 में मोहन सिंह वर्मा एडवोकेट परिवार सहित रहते हैं। बताया गया है कि गुरुवार की सुबह वे परिवार के साथ तीन दिन के लिए नोएडा गए थे। बराबर में उनके रिश्ते के भाई रहते हैं। उन्होंने बताया कि मकान का दरवाजा खुला हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी। मोहन सिंह वर्मा ने बताया कि चोर सोने-चांदी के जेवरात और करीब दो लाख रुपए नकदी ले गए हैं।
चोरी हुए माल की कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई गई है। जानकारी में सामने आया है कि रात करीब आठ बजे गार्ड खाना खाने गया था। एक घंटे बाद लौटकर गार्ड आया तो उसने देखा कि एक दरवाजा खुला हुआ था। इस पर मोहन सिंह ने अपने भाई के बेटे को फोन किया। उसने जाकर दरवाजा बंद कर दिया। मगर, रात को उन्होंने फिर से भतीजे को भेज कर दरवाजे चेक करवाने को कहा। भतीजे ने जब कमरे चेक किए तो अंदर के कमरे में दो अलमारी के ताले टूट हुए थे। रात में एसीपी अरीब अहमद मौका मुआयना करने पहुंच गए थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जानकारी जुटा रही है।
प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट
Source: Education