ENG vs BAN: मलान और रूट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 365 रनों का विशाल लक्ष्य
England vs Bangladesh, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 7वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और पूर्व कप्तान जो रूट की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से बांग्लादेश के सामने 365 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 364 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने शतक लगाया। मलान ने 107 गेंद पर 16 चौके और 5 सिक्स की मदद से 140 रनों की पारी खेली। वहीं जो रूट ने 68 गेंद पर एक सिक्स और 8 चौके की मदद से 82 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भी अर्धशतक लगाया। बेयरस्टो ने 59 गेंद पर 8 चौके की मदद से 52 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 8 ओवर में 71 रन देकर चार विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 107 गेंद पर 115 रन जोड़े। 115 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। जॉनी बेयरस्टो अपने 100वें मैच में अर्धशतक लगाकर आउट हुए। शाकिब अल हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
बेयरस्टो के आउट होने के बाद मलान ने एक तरफ से प्रहार जारी रखा और 91 गेंद में अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर की 23वीं पारी में छठा शतक था। इसी के साथ वे सबसे कम पारी में वनडे में छह शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
मलान और ने रूट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। 266 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा। डेविड मलान को महेदी हसन ने क्लीन बोल्ड किया। इसके थोड़ी देर बाद जोस बटलर 10 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। शोरिफुल इस्लाम ने धीमी गेंद पर उन्हें फंसाया। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बटलर गेंद को स्टंप पर ढकेल बैठे।
इसके बाद बांग्लादेश ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को दो झटके दिये। शोरिफुल इस्लाम ने दो लगातार गेंदों पर जो रूट और लियम लिविंगस्टोन को आउट किया। शोरिफुल ने रूट को मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच कराया। अगली ही गेंद पर उन्होंने लिविंगस्टोन को भी बोल्ड कर दिया। लिविंग्सटोन पहली ही गेंद पर आउट हो गए और अपना खाता तक नहीं खोल सके।
327 रन पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा। हैरी ब्रूक 15 गेंद में 20 रन बनाकर महेदी हसन की गेंद पर लिटन दास को कैच डे बैठे। 334 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा। सैम करन 11 रन बनाकर महेदी हसन की गेंद पर शान्तो को कैच दे बैठे।
352 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम आठ विकेट गिरा। महेदी हसन ने आदिल राशिद को भी शान्तो के हाथों कैच कराया। राशिद ने 11 रन बनाए। 362 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा। तस्किन अहमद ने उन्हें 14 रन के निजी स्कोर पर महेदी हसन के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन के अलावा शोरिफुल इस्लाम ने तीन और शाकिब-तस्किन ने एक-एक विकेट लिए।
Source: Sports