IND vs AFG Live: हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई की बेहतरीन बल्लेबाजी, अफगानिस्तान 136/3
India vs Afghanistan Live Cricket Score Update: वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुक़ाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले आज रहे इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा –
अफगानिस्तान को एक के बाद एक लगातार दो झटके लगे हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज के बाद अब रहमत शाह भी पवेलियन लौट गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया है। रहमत ने 22 गेंदों में 16 रन की पारी खेली। फिलहाल कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन है।
अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा –
अफगानिस्तान को दूसरा झटका पावरप्ले के बाद लगा है। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज हार्दिक पांड्या के ओवर में लंबा शॉट लगाने को कोशिश में शार्दुल ठाकुर को बाउंड्री पर कैच दे बैठे। गुरबाज ने एक सिक्स और तीन चौके की मदद से 28 गेंद पर 21 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 13 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान का पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन –
अफगानिस्तान ने जल्द पहला विकेट खोने के बावजूद पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज 24 गेंद पर 20 और रहमत शाह 8 गेंद पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफगानिस्तान को पहला झटका लगा –
अच्छी शुरुआत के बाद अफगानिस्तान को पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 28 गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलाइन लौट गए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बाहर जाती गेंद को जादरान ने ऑफ साइड पर खेलन चाहा लेकिन वह बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर केएल राहुल के दस्तानों में चली गई। अफगानिस्तान ने 7 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं।
भारत ने किए ये बदलाव –
अफगानिस्तान ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वह उसी टीम के साथ मैदान में उतरेंगे जो पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी। वहीं भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।
अफगानिस्तान की कोशिश उलटफेर –
भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है। ऐसे में टीम इंडिया यह मैच जीतकर अपने उपकप्तान को खास तोहफा देना चाहेगी। भारत ने अपने पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अफगानिस्तान की कोशिश भारत के खिलाफ उलटफेर कर वनडे विश्व कप 2023 में पहली जीत हासिल करने की होगी।
हेड टू हेड –
भारत बनाम अफगानिस्तान के वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से दो मैच भारत ने अपने नाम किए हैं। जबकि एक मैच मैच टाई रहा है। अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अब तक कोई वनडे नहीं जीत सका है। न्यूट्रल वेन्यू की बात करें तो दो वनडे में भारत ने जीत हासिल की है। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच आखिरी वनडे 22 जून 2019 को खेला गया था, जिसमें भारत ने 11 रन से जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
Source: Sports