fbpx

IND vs PAK LIVE: बाबर और रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, पाकिस्तान 24 ओवर के बाद 123/2

India vs Pakistan Live Cricket Score world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम 18 साल बाद अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मैच खेल रहा है। पिछली बार 2005 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने हुई थीं तब पाकिस्तान को तीन विकेट से जीत मिली थी।

बाबर और रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
दो विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आज़म और विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। बाबर 34 और मोहम्मद रिजवान 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान 24 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन।

पाकिस्तान 100 रन के पार –
पाकिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 100 रन पूरे कर लिए हैं। पाकिस्तान ने 19 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 30 और मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी कर ली है।

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा –
पावरप्ले खत्म होने के बाद पाकिस्तान का एक और विकेट गिर गया है। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 38 गेंद पर 34 रन बनाकर पवेलाइन लौट गए हैं। हार्दिक पांड्या की बाहर जाती गेंद को इमाम ने छेद दिया और वह सीधा विकेट कीपर केएल राहुल के हाथों में जा गिरी। पाकिस्तान ने 12.4 ओवर में दो विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं।

पाकिस्तान ने पावरप्ले में बनाए 51 रन
पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 51 रन जोड़े हैं। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 25 और कप्तान बाबर आज़म 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पाकिस्तान को पहला झटका लगा –
पाकिस्तान टीम को अच्छी शुरुआत के बाद पहला झटका लगा है। पिछले मुक़ाबले में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 24 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलाइन लौट गए हैं। अब्दुल्ला को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एलबीडबल्यू आउट किया। पाकिस्तान ने 8 ओवर पर एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।

पाकिस्तान का स्कोर 7 ओवर के बाद 37/0
पाकिस्तान की टीम ने 7 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 18 और अब्दुल्ला शफीक 18 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज बहुत समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं।

पाकिस्तान की शानदार शुरुआत
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। उसने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन बनाए हैं। सभी रन चौके से आए हैं। इमाम उल हक 12 और अब्दुल्ला शफीक चार रन बनाकर खेल रहे हैं। इमाम ने मोहम्मद सिराज के ओवर में तीन चौके लगाए।

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। भारत के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। वह डेंगू से पीड़ित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दूर रहे। लेकिन वे अब फिट हो गए हैं और इस मैच में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में खब्बू सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर किया गया है। इसके अलावा भारत ने कोई अन्य बदलाव नहीं किए हैं। वहीं पाकिस्तान सेम टीम के साथ इस मैच में उतरा है। उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किए हैं।

भारतीय टीम की पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत पर नजर होगी। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 विश्व कप में आखिरी बार भिड़ीं थी, जिसमें भारतीय टीम जीती ती। भारत अबतक पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में एक भी मुक़ाबला नहीं हारा है। दोनों देश अबतक 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में आमने सामने आए हैं और हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। 1996 (बंगलूरू) और 2011 (मोहाली) में भारत को जीत मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।



Source: Sports

You may have missed