fbpx

2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेगा भारत! IOC में पीएम मोदी ने दिया यह बयान

PM Narendra Modi Olympics Games: मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चालीस साल के बाद भारत में आईओसी सत्र आयोजित होना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। साथी ही उन्होंने कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक खेलों को देश में लाने की हर संभव कोशिश करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि ओलंपिक आयोजित करना 1.4 अरब भारतीयों का सदियों पुराना सपना है और हम इसे पूरा कने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत अपनी धरती पर ओलंपिक का आयोजन करने के लिए बहुत उत्साहित है। साल 2036 में भारत में ओलंपिक का सफल आयोजन हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेगा। यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है। हम आपके समर्थन से इस सपने को पूरा करना चाहते हैं। हम 2029 युवा ओलंपिक की मेजबानी करने के इच्छुक हैं। मुझे यकीन है कि भारत को आईओसी से लगातार समर्थन मिलेगा।’

पीएम ने भारत में खेलों की परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सिंधु घाटी सभ्यता के समय से चली आ रही है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय न केवल खेल प्रेमी हैं, बल्कि हम इसे जीते भी हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में वैश्विक आयोजनों की मेजबानी के लिए बुनियादी ढांचा, रसद और आवश्यक संगठनात्मक क्षमता है। उन्होंने G20 शिखर सम्मेलन और भारत की अध्यक्षता का उदाहरण दिया, जिसके दौरान देश के 60 से अधिक शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उन्होंने कहा कि यह हर क्षेत्र में भारत की आयोजन क्षमता का प्रमाण है।

पिछले महीने, पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा था कि उनका देश 2036 ओलंपिक के आयोजन को लेकर आशान्वित है, जबकि इंडोनेशिया और मैक्सिको से भी खेल के सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए बोली लगाने की उम्मीद है।



Source: Sports