fbpx

CG Election 2023 : शिक्षा में सुधार जरूरी, पलायन पर रोक लगे, खेती में तकनीक को बढ़ावा देना होगा

राजनांदगांव। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे सबसे अहम होते हैं। इसमें जनता अपने लिए ऐसे विधायक को चुनना चाहती है, जो उनकी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखे। इसमें सबसे अहम शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली और पानी होता है। इसके बाद रोजगार के साथ महंगाई पर नियंत्रण की चाह किसी भी प्रदेश की जनता को होती है। इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर जब ‘पत्रिका’ ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वर्ग के युवाओं से चर्चा की तो सभी ने खुलकर अपनी-अपनी बातें रखीं।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : अब तक 2041 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से की वोटिंग

स्थानीय जनता का कहना है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। बच्चों को ८वीं कक्षा तक जनरल प्रमोशन देना बंद होना चाहिए, ताकि बच्चों में पढ़ाई को लेकर जिम्मेदारी रहे। शासकीय स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हो। उच्च शिक्षा के लिए ग्रामीण अंचल में कॉलेज खुले। साथ ही रोजगारन्मुखी शिक्षा को लेकर कॉलेज और संस्थाएं खुलें ताकि वनांचल की प्रतिभाएं भी सामने आए।

यह भी पढ़ें : Naxal Terror : साल्हेवारा से सटे मध्यप्रदेश के लांजी में मुखबिरी की शक में ग्रामीण की हत्या

प्रतिक्रिया….
युवा हाथों को मिले रोजगार
स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण यहां के पढ़े-लिखे युवाओं को पलायन करना पड़ता है। इसके लिए सभी विधानसभा में एक-एक बड़े उद्योग या फैक्ट्रियां लगाई जानी चाहिए, जहां स्थानीय युवाओं को ही प्राथमिकता से रोजगार मिले।
प्रवीण हिरवानी, ठेकेदार

बंद हो मुफ्तखोरी
चुनाव जीतने के लिए किसी भी पार्टी द्वारा मुफ्तखोरी की घोषणा बंद होनी चाहिए। यह प्रदेश और देश के लिए घातक होगा। युवाओं को रोजगार मिले, ताकि वे जिम्मेदार और आत्म निर्भर बने। मुफ्तखोरी के चलते आने वाली पीढ़ी, नकारा हो जाएगी।
नरेंद्र साहू, युवा बिजनेसमैन

उच्च शिक्षा की हो व्यवस्था
चूंकि आज के समय में ग्रामीण युवक-युवतियां भी उच्च शिक्षा की ओर शत-प्रतिशत अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। व्यवसायिक कोर्स पढ़ाकर युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा जाए। इससे अपराधों पर भी अंकुश लगेगा।
प्रकाश साहू, किसान

प्रमोशन को बंद करना होगा
गांवों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की जरूरत है, तभी हमारे देश की नींव मजबूत होगी। इसके लिए सबसे पहले आठवीं कक्षा तक जनरल प्रमोशन बंद होनी चाहिए। स्कूली शिक्षा में शिक्षकों की मापदंड तय होनी चाहिए। सिर्फ स्कूल नहीं शिक्षक व वहां सुविधा भी जरूरी है।
देवधर साहू, दुकानदार

फसल चक्र में बदलाव हो
खेती को नई तकनीक की ओर ले जाने की जरूरत है। फसल चक्र में बदलाव की जरूरत है। ताकि हमारे छत्तीसगढ़ में भी धान के अलावा दूसरी फसलों की पैदावार को बढ़ावा मिले और किसान समृद्ध हो। आज किसानों की जमीन को दूसरे व्यवसाय से जुड़े लोग खरीदकर फायदा उठा रहे हैं।
– देव कुमार सोनकर, किसान



Source: Education