दीपावली से पहले कब रहेगा पुष्य नक्षत्र, कब होगी खरीददारी, पढे यह खबर
बाजार सजकर तैयार , जमकर होगी खरीददारी
नक्षत्र के आने में अब एक ही दिन शेष बाजारों में इस दिन होने वाली खरीददारी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। अलवर के होपसर्कस बाजार में दुकानों को सजाया जा रहा है। प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगी रोशनी की गई है। माल का अतिरिक्त स्टॉक मंगवाया गया है। ग्राहकों के स्वागत का भी इंतजाम किया गया हैं। इस दिन इलेक्टि्रक आइटम, ऑटोमोबाइल, ज्वैलरी , रेडीमेड गारमेंट आदि के साथ साथ रियल स्टेट का कारोबार दोगुना हो जाएगा।
पंडित तपेश अवस्थी ने बताया कि इस बार रवि पुष्य नक्षत्र का योग शनिवार से प्रारंभ होकर रविवार तक रहेगा। शनिवार को प्रात: 7 बजकर 57 मिनट पर प्रारंभ होगा ओर रविवार को प्रात: 10.25 तक रहेगा। इस दिन अहाई अष्टमी की पूजा भी है। जो कि धनतेरस की तरह खरीददारी का शुभ मुहूर्त है। इसलिए जो भी वसतु खरीदी जाएगी। इस दिन गृह प्रवेश , भूमि पूजन, सोना चांदी की खरीददारी शुभ होती है।
——-
Source: Education