fbpx

शाजापुर आते ही पीएम मोदी को आई तोलाराम की कचौड़ी की याद, मंच से किया फिर भाजपा सरकार का आह्वान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार के लिए अब महज 1 दिन का ही वक्त बचा है। ऐसे में एक बार फिर मध्यप्रदेश में चुनावी पारा चरम पर पहुंच गया है और भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं और इसी दौरान उन्होंने शाजापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। शाजापुर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला तो बोला ही साथ ही साथ शाजापुर की दाल बाटी और तोलाराम की कचौड़ी को भी याद किया।

– मध्यप्रदेश के इस बार के चुनाव एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।
– मैं एमपी के अलग अलग हिस्सों में बीते दिनों मिला हूं, जो विश्वास जो भरोसा भाजपा पर दिख रहा है वो अद्भुत है।
– दिल्ली में बैठकर चुनावों का हिसाब किताब लगाने वाले पॉलिटिकल मेहरबान इसका आंकलन नहीं कर पाएंगें।
– ये भाजपा की आंधी है ऐसी आंधी है जिसमें कांग्रेस का तंबू उखड़ गया है।
– इस चुनाव में भाजपा की जीत की जिम्मेदारी माताओं-बहनों और बेटियों ने संभाल रखी है।
– पूरा एमपी कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार ।
– आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत हैं और बहुत जल्द तीसरे नंबर पर आ जाएंगे ।
– ये मोदी की गारंटी है जब तीसरी बार मैं पीएम बनूंगा तो तीसरे नंबर पर देश को ले आऊंगा।
– मोदी के प्रति आपका ये प्यार कई लोगों का चैन छीन रहा है। बड़े दुखी नजर आते हैं वो लोग, आपके उनके इंटरव्यू देखिए क्या हालत कर दी है आपने कांग्रेस की।
– आपको याद रखना है जो निवेशकों को भगाती है, कांग्रेस वो पार्टी है जो हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करती है, कांग्रेस वो पार्टी है जो अपने परिवार के लिए काम करती है उसे आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है।
– भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है।
– भाजपा ने एमपी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की शुरुआत की है लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध करती है।
– कांग्रेस की सोच ने देश को तबाह कर दिया था।
– कांग्रेस जहां भी सत्ता में है वहां उसका एक ही एजेंडा है, लूट..लूट..लूट..भ्रष्टाचार..भ्रष्टाचार…जनता पर अत्याचार..अत्याचार..
– कांग्रेस के पास न नीयत न है और न ही नीति है।
– छत्तीसगढ़ में लॉकर खुल रहे हैं पैसे निकल रहे हैं, सोना निकल रहा है, असली सोना आलू वाला सोना नहीं, ये सब चोरी का है।
– मध्यप्रदेश को कांग्रेस से सावधान रहना होगा।
– कांग्रेस के पास जब काम करने का मौका था तो वो भ्रष्टाचार में व्यस्त थे, भाई भतीजावाद में व्यस्त थे।
– कांग्रेस के जमाने में रास्ते में जब झटके लगने शुरु हो जाते थे तो लोग समझ जाते थे कि एमपी आ गया है।
– कांग्रेस की सरकार में बिजली सिर्फ झटके देती थी, अंधेरे में कई दिन लोगों को काटने पड़े हैं। वो बर्बादी फिर से मध्यप्रदेश में नहीं आने देनी है।
– भाजपा मध्यप्रदेश के लोगों की सुख दुख की साथी रही है।
– मध्यप्रदेश की जनता ने 15 महीने में ही कांग्रेस की टेस्टिंग कर ली थी।
– कोरोना जैसी बीमारी के समय भी मैंने किसी गरीब के घर का चूल्हा नहीं बुझने दिया। किसी गरीब के बेटे को भूखा नहीं सोने दिया। मैंने मुफ्त राशन घर घर पहुंचाया। और अब मुफ्त राशन योजना को आगामी 5 साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है।
– एक बार दिवाली मना ली है, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने पर मनाएंगे।
– शाजापुर वालों के लिए दाल बाटी, तोलाराम की कचौड़ी, दूध जलेबी का कितना महत्व है ये मैं सब जानता हूं।



Source: Education