भैया दूज : बहनों ने भाइयों को अपराध से दूर रहने की दिलाई कसम
जेल में किया बहनों के लिए खास इंतजाम
भाई दूज पर जिला और सेंट्रल जेल में बहनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। यहां किसी भी बहन को निराश नहीं होना पड़ा। जेल प्रशासन ने सुबह से ही मिलाई कराना शुरू कर दिया। कुछ भाइयों ने भी जेल में बंद बहनों से मुलाकात की। जेल में बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक लगा उनकी दीर्घायु की कामना की। उनसे अपराध छोड़ने का वचन भी लिया। भाई के माथे पर तिलक करते हुए भावुक हों गईं।
बस अड्डे पर रही मारामारी
सेटेलाइट और पुराने बस अड्डा रोडवेज पर सुबह से ही बहनें भाइयों के घर जाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आईं। बसों में लोगों की भीड़ रही। लोग बसों से जाने के लिए इंतजार करते नजर आए। यही हाल रोडबेज बस अड्डे का रहा सुबह चार बजे से ही रोडबेज पर भीड़-भाड़ थी। सिटी स्टेशन जंक्शन और इज्जत नगर स्टेशन पर भारी संख्या में यात्री आते-जाते नजर आए।
Source: Education