आंवला में किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर किया सुसाइड, जाने क्या है मामला
आंवला थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव का मामला
आंवला थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव निवासी बनवारी ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति (15) आठवीं तक पढ़ी थी। उसने डेढ़ साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। बुधवार देर रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। देर रात उसकी चीख पुकार सुनकर परिजनों की आंख खुल गई। देखा बेटी उल्टी कर रही थी। पूछने पर पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है। यह देख परिजन घबरा गए। वह देर रात बेटी को निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के पूछने पर भी बेटी ने कुछ नहीं बताया
मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर बनवारी ने बताया कि कई बार पूछने के बाद भी बेटी ने नहीं बताया कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मां अतरेखा का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका अपने चार बहन और एक भाई में दूसरे नंबर की थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: Education