fbpx

2000 रुपए को लेकर आरबीआई का बड़ा ऐलान, क्या आपके पास अभी बचा है नोट?

रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 19 मई 2023 को ऐलान किया था कि 2,000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने जा रहे है। इसके साथ आरबीआई ने यह भी कहा कि कि लोगों को 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था। केंद्रीय बैंक ने एक बार फिर इन नोटों को लेकर नया अपडेट देते हुए कहा कि 30 नवंबर, 2023 को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में 2,000 रुपए के बैंक नोटों का कुल मूल्य घटकर 9,760 करोड़ रुपए हो गया है। इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2,000 रुपए के 97.26 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गए हैं। जब इनको वापस लेने की घोषणा की गई तो उनकी कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपए थी।


जानिए कहां जमा हो रहे हैं 2000 के नोट

2,000 रुपए के बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा शुरुआत में 30 सितंबर तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी, जिसे बाद में 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। 2,000 रुपए के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में भी उपलब्ध थी। काउंटरों पर 2,000 रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को बदलने के अलावा, आरबीआई कार्यालय व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपए के बैंक नोट भी स्वीकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सभी निर्माण मजदूरों को जल्द जारी होंगे यूनिक आईडी कार्ड, जानिए क्या है पंजीकरण के नियम और फायदें

बैंक वैध मुद्रा बने रहेंगे नोट

देश के भीतर से जनता के सदस्य भारत में अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से आरबीआई के किसी भी जारी कार्यालय को 2,000 रुपए के बैंक नोट भेज सकते हैं। 2,000 रुपए के नोट बैंक वैध मुद्रा बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर ने वीडियो कॉल कर सफाईकर्मी से कराई डिलिवरी, काट दी गलत नस, नवजात की मौत

यह भी पढ़ें- आज से बदल जाएगा सिम कार्ड से लेकर UPI ID सहित ये नियम, सीधा करेंगे आपकी जेब पर असर



Source: National