fbpx

दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके में दिखा तेंदुआ, रेस्क्यू के लिए जुटीं वन विभाग की 40 टीमें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पॉस इलाके सैनिक फार्म में तेंदुआ देखने के बाद हड़कंप मच गया। इलाके में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। इसके बाद वन विभाग की 40 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाए लगभग 4 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन वन विभाग को अभी कामयाबी नहीं मिली है।

 

 

सैनिक फार्म के जंगल में घुसने की आशंका

बताया जा रहा है कि इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में डर का माहौल है। तेंदुआ सैनिक फार्म जंगल में बताया जा रहा है। वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने बड़े – बड़े दो जाल बिछाकर उसे पकड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं।

वन विभाग के कर्मचारी ने दी ये जानकारी

वन विभाग के एक कर्मचारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी दो टीम छानबीन में जुटी हुई हैं। देखा गया तेंदुआ 80 से 90 किलो के फुल साइज का बताया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि हमें सुबह इस बारे में जानकारी मिली थी।



Source: National