fbpx

कार रिवर्स की फिर युवती को कुचलते हुए रईसजादा हुआ फरार, देखें वीडियो

राजस्थान के जयपुर में कार सवार रईसजादों ने एक 25 साल की लड़की की कार से कुचलकर हत्या कर दी। जिस लड़की को कार से कुचला गया है वो मध्यप्रदेश के नीमच जिले के खातीखेड़ा गांव की रहने वाली थी। जो जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। मंगलवार को युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गई थी और रेस्टोरेंट के बाहर ही ये खौफनाक वारदात हुई।

कमेंट बाजी को लेकर हुई थी बहस
नीमच के खातीखेड़ा गांव की रहने वाली 25 साल की उमा सुथार जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी। मंगलवार को वो झुंझुनूं के रहने वाले अपने दोस्त राजकुमार जाट, जयपुर के रहने वाले मंगेश अरोड़ा और श्रेया भारद्वाज के साथ जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके की गिरधर रोड स्थित एवरलैंड विश होटल में पार्टी करने गए थे। बताया गया है कि पार्टी के दौरान मंगेश ने उमा पर कुछ कमेंट किया था जिसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस के बाद सुबह करीब 5 बजे उमा राजकुमार के साथ बाहर आ गई और पैदल सड़क से जा रही थी। तभी मंगेश और श्रेया आए और कार में बैठे। इसके बाद मंगेश ने कार से सीधे राजकुमार और उमा के ऊपर चढ़ा दी।

देखें वीडियो-

वीडियो आया सामने
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पहले कार सवार रईसजादे मंगेश ने कार को रिवर्स लिया और फिर तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ाते हुए राजकुमार और उमा सुथार को कुचलकर कार लेकर फरार हो गया। कार की टक्कर लगने से राजकुमार दूर उछल गया था जबकि उमा के ऊपर से कार का पहिया गुजर गया था। दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उमा को मृत घोषित कर दिया जबकि राजकुमार का घायल हालत में इलाज चल रहा है। घटना के बाद आरोपी मंगेश और श्रेया फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

देखें वीडियो-

You may have missed