fbpx

शुरू होते भी खत्म हो सकता है शुभमन गिल का करियर, केपटाउन टेस्ट आखिरी उम्मीद

Shubman Gill Test Career India vs South Africa: भरता और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कल यानि 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलेंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में सीरीज ड्रा करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस मैच में वे इस गलती को दोहराने से बचेंगे।

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का टेस्ट करियर फिलहाल कुछ खास नहीं चल रहा है। गिल को पिछले कुछ समय से अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर तीन नंबर पर खिलाया जा रहा है। लेकिन वे अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। घर पर टेस्ट सीरीज हो या विदेशी सरजमीं पर, शुभमन गिल का हाल एक जैसा ही रहा। अबतक टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है। ऐसे में अगर वे केपटाउन टेस्ट में भी नहीं चलते हैं तो चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर सकते हैं।

गिल अबतक टेस्ट क्रिकेट में 35 पारियां खेल चुके हैं और उनके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से भी कम रन हैं। गिल ने अबतक खेले गए 19 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 31.06 की औसत से 994 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 128 का रहा है। गिल ने अपने टेस्ट करियर में अबतक दो शतक और चार अर्धशतक ठोके हैं।

ऐसे समय में जब चयनकर्ता ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चलते अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को ड्रॉप किया है। गिल के यह आंकड़े कतई उनके रेड बॉल क्रिकेट के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पहली 35 पारियों में 986 रन बनाए थे। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने पहली 35 पारियों में 1006 रन ठोके थे।

चयनकर्ताओं ने इससे पहले खराब फॉर्म और बेकार औसत की वजह से केएल राहुल को ड्रॉप किया था। वहीं इसी वजह से मयंक अग्रवाल भी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। मयंक ने घरेलू टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन गिल न तो घर पर और न ही विदेशी सरजमीं पर खेल प रहे हैं।

गिल ने भारत में खेले 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में एक शतक जड़ा है और कुल 417 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत भारत में 32.08 का है, जबकि विदेश में ये औसत 30.37 का रह जाता है। भारत के बाहर अब तक खेले 11 मैचों की 21 पारियों में वे एक शतक और 2 ही अर्धशतक जड़ सके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि विदेशी सरजमीं पर पिछली 9 पारियों में उन्होंने शतक और अर्धशतक तो छोड़ दीजिए एक भी बार 30 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है।



Source: Sports