fbpx

रिंकू सिंह के मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात

Rinku singh India vs Afghanistan, 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और मुक़ाबला इतना रोमांचक था कि दो सुपर ओवर के बाद मैच का रिजल्ट आया। भारत ने आखिरकार दूसरा सुपर ओवर जीतकर मैच अपने नाम किया।

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की जमकर तारीफ करी। रोहित ने रिंकू की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी इस खिलाड़ी को मौका मिलता है वह अपनी छाप छोड़ता है। रोहित शर्मा ने कहा, ‘साझेदारी होनी महत्वपूर्ण थी। मैं लगातार रिंकू से बात करता रहा। हम बड़े मैचों में खुद को ऐसी परिस्थितियों में पा सकते हैं, जहां हम 4 विकेट पर 30 रन पर हों। दबाव के साथ रहना एक अच्छी स्थिति थी, यह महत्वपूर्ण था। हमें क्रीज पर रहने और लंबी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। हालांकि, गहरी बल्लेबाजी करनी थी लेकिन हमें इंटेंट को भी ध्यान में रखना था।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘पिछली कुछ सीरीज में रिंकू ने दिखाया कि वह क्या कर सकता है। वह निडर है, खुद को शांत रखता है, अपने गेम प्लान के बारे में बहुत स्पष्ट है और अपनी ताकत को अच्छी तरह से जानता है। वह परिपक्व हो रहा है और जब भी उसे मौका मिल रहा है वह हर बार अपनी छाप छोड़ता है।’

रोहित ने कहा, ‘भारत के लिए पिछली 10 पारियों में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हम ऐसा कोई चाहते थे जो स्पष्ट मानसिकता के साथ अंतिम छोर पर बल्लेबाजी कर सके। आपने देखा कि उन्होंने आईपीएल में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसे यहां भी आगे बढ़ाया है।’

एक हाई-स्कोरिंग मैच होने के बावजूद यह मुकाबला टाई रहा। फैंस के बीच मैच का रोमांच तब और बढ़ गया, जब पहला सुपर ओवर भी 16-16 के स्कोर पर टाई रहा। लेकिन दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा और रवि बिश्नोई ने भारत की जीत पक्की की। भारत की 3-0 की जीत में 124 रन बनाने और दो विकेट लेने के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।



Source: Sports

You may have missed