fbpx

संजू सैमसन को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बयान, कहा – भले ही वे खाता नहीं खोल…

Rohit Sharma on Sanju Samson T20 world cup: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उनके इस शतक की मदद से भारत ने अफगानिस्तान को हराते हुए 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। लेकिन इस मैच में टी20 टीम में वापसी करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं चले।

सैमसन और कोहली खाता भी नहीं खोल पाये और गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। बावजूद इसके कप्तान रोहित ने इन दोनों बल्लेबाजों की प्रशंसा की है और दोनों के इनटेंट की तारीफ की है। तीसरे टी20 के बाद रोहित ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कोहली और संजू सैमसन का इरादा कितना महत्वपूर्ण था। भले ही वे दोनों खाता नहीं खोल सके।

रोहित ने कहा, ‘हमें खिलाड़ियों को केवल उनकी स्थिति और क्रिकेट के तरीके के बारे में स्पष्ट करने की जरूरत है। उनको पता है कि जब वे मैदान पर उतरेंगे तो क्या उम्मीद करनी है। जैसा कि आपने देखा कोहली ने आते ही बड़े शॉट की कोशिश की। वह आम तौर पर ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने इरादा दिखाया। सैमसन के साथ भी वह पहली गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन इरादा जाहिर किया था।’

मैच की बात करें तो गुलबदीन नईब के नाबाद 55 रनों की पारी रहमानउल्लाह गुरबाज 50 रन और कप्तान इब्राहिम जदरान 50 रनों की अर्धशतकीय पारी रोहित शर्मा की शतकीय पारी पर रही भारी और अफगानिस्ता ने तीसरे टी20 मैच में 212 बनाकर रोमांचक मुकाबले को टाई करा दिया। सुपरओवर में दोनों टीमों की ओर एक-एक विकेट पर 16-16 रन बनाये गये और यह भी टाई रहा। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली।



Source: Sports