बीकानेर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, एयरपोर्ट पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर, ये रहेगा कार्यक्रम
सीएम भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे। मुख्यमंत्री विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक बीकानेर पूर्व सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया और आईजी ओम प्रकाश ने अगवानी कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शनिवार को मुख्यमंत्री एसपी मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग लेंगे। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद नाल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे। ।
चप्पे-चप्पे पर जवान
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। ड्रोन व स्पेशल सुरक्षा फोर्स के अलावा 9 एएसपी, 15 डीवाईएसपी, 50 सीआई-एसआई, 150 एएसआई-हवलदार, 1100 जवान-आरएसी की 2 कंपनियां तैनात रहीं।
यह भी पढ़ें- Good News: राजस्थान को मिली 35 सड़कों की सौगात, इन 3 जिलों में बनेंगी नई सड़कें
कार्यालय में स्वागत
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर शर्मा का भाजपा पार्टी कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। जिला प्रवक्ता अशोक प्रजापत ने बताया कि इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे, जिसमें प्रदेश व जिलास्तरीय आपेक्षित कार्यकर्ता शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- वकीलों को सीएम भजनलाल ने दिलाया भरोसा, यह सुनने के बाद अधिवक्ताओं के खिले चेहरे
Source: Education