IND vs ENG: भारतीय स्पिनरों ने निकाली बैजबॉल की हवा, इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमटी
IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लिश बल्लेबाज शुरुआत में बैजबॉल शैली में खेले और 55 रन ठोक डाले लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने आते ही सलामी जोड़ी को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ इंग्लैंड को संभलने का मौका नहीं दिया। इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने जूझते नजर आए और इंग्लैंड की पहली पारी महज 246 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 70 और बेन डकैट ने 35 रन की पारी खेली। वहीं भारत के लिए आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 तो अक्षर पटेल बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बैजबॉल क्रिकेट शैली में खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए एक समय 55 रन बना लिए थे। इसी बीच अश्विन ने इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकैट के रूप में दिया। अश्विन ने उन्हें 35 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड को दूसरा झटका 58 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने दिया। वह महज एक रन बनाकर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे।
125 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी
इंग्लिश टीम को तीसरा झटका अश्विन ने 60 के स्कोर पर जैक क्राउली के रूप में दिया। वह 20 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। लंच के बाद इंग्लैंड को चौथा झटका 121 के स्कोर पर जोनी बेयरस्टो के रूप में लगा, जो अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद 125 के स्कोर पर जो रूट (29) जडेजा का शिकार बने। इस तरह महज 125 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
बेन स्टोक्स संभाले रहे एक छोर
इंग्लैंड के पांच विकेट गिरने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बेन फोक्स पारी को संभाल ही रहे थे कि अक्षर पटेल ने फोक्स (4) को केएस भरत के हाथों कैच कराकर छठा झटका 137 के स्कोर पर दे दिया। इसके बाद इंग्लैंड का सातवां विकेट रेहान अहमद के रूप में 155 के स्कोर पर गिरा। रेहान 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।
इंग्लैंड की पहली पारी 246 के स्कोर पर सिमटी
रवींद्र जडेजा ने टॉम हार्टले को एक रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर 193 के स्कोर पर 8वां झटका दिया। इसके बाद आर अश्चिन ने इंग्लैंड को 9वां झटका 234 के स्कोर पर मार्क वुड (11) को क्लीन बोल्ड करके दिया। इंग्लैंड का आखिरी विकेट बेन स्टोक्स (70) के रूप में 246 के स्कोर पर गिरा। इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर ऑलआउट हो गई।
Source: Sports