fbpx

एक ओवर में 3 नो गेंद फेंक फ‍िक्स‍िंग के घेरे में आए शोएब मल‍िक, BPL ने कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द

Shoaib Malik Match Fixing BPL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक अचानक मुसीबत में आ गए हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेल रहे मालिक पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। जिसके बाद लीग ने सीजन के बीच में अचानक मालिक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। हालांकि मालिका का कॉन्ट्रैक्ट क्यों खत्म किया गया है। इसको लेकर फ्रेंचाईजी के मालिकों ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

दरअसल बीपीएल के एक मैच में फॉर्च्युन बार‍िशल (FB) की ओर से खेलते हुए मलिक ने एक ही ओवर में तीन नो फेंकी थी। जिसके बाद वे शक के दायरे में आ गए थे। 22 जनवरी को मीरपुर में खुलना टाइगर्स (KT) के खिलाफ खेले गए मैच में मालिक ने एक के बाद एक तीन नो गेंद फेंकी। इससे पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी किसी भी स्पिनर ने एक ओवर में तीन नो बॉल नहीं डाली थी। ऐसे में उन्हें शक के दायरे से देखा जाने लगा।

अब फॉर्च्युन बार‍िशल के मालिकों ने उनका अनुबंध समाप्त कर दिया है। एक आधिकारिक बयान में फॉर्च्यून बारिशल टीम मालिक मिजानुर रहमान ने कहा, ‘ मलिक व्यक्तिगत कारणों से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद बीपीएल के शेष मैचों में नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनका बचे हुए सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया जा रहा है।’




मालिक ने बीपीएल के पहले चरण के सभी मैच खेले हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अब फॉर्च्युन बार‍िशल में उनकी जगह अब अहमद शहजाद लेंगे। बता दें पिछले हफ्ते मलिक ने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। वो ऐसा करने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने ये उपलब्धि फॉर्च्यून बरिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच हुए मैच में हासिल की थी।



Source: Sports