‘जातिगत जनगणना मैंने कराई, सब नकली श्रेय ले रहे’, राहुल गांधी को नीतीश कुमार का जबाव
सब नकली श्रेय लेना चाहते हैं- नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा से लेकर सावर्जनिक जगहों तक मैं जातिगत जनगणना की बात करता था। 2021 में मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने भी गया था। उनको भी ऐसा करने को कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी नहीं करेंगे। इसके बाद में हमे इनडायरेक्टली पता चला कि जातिगत जनगणना करिए। तो हमने सबको बुलाया। तो ये हमने किया है न। उस समय तो वे विपक्ष में थे। सब नकली श्रेय लेना चाहते हैं। ये सब छोड़िए, इनका कोई मूल्य नहीं।
राहुल गांधी ने क्या कहा था
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि हमने नीतीश कुमार से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करवानी होगी। हम छूट नहीं दे सकते। RJD-कांग्रेस ने नीतीश से यह काम दबाव डालकर करवाया। भाजपा ऐसा नहीं चाहती थी।
तेजस्वी पर भी भड़के नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि जब RJD का राज था, तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब से हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ। कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं, लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है।
ये भी पढ़ें: डिजी यात्रा सेवा से जुड़ेंगे 14 नए एयरपोर्ट, FRS से होगी यात्री के चेहरे की पहचान
Source: National