PM मोदी और अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़, 22 फरवरी को हो सकती है अहम बैठक
PM Modi in CG: लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय स्तर के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा होने जा रहा है। खबर मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ आने की चर्चा है। सूत्रों की माने तो सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे । यहां रायपुर में बीजेपी पदाधिकारियों के संग बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, मंत्री ने सदन में की बड़ी घोषणा
इसके बाद अगले महीने 8 मार्च तक मोदी के आने की संभावना है। खबर यह भी है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन पहले 20 फरवरी को रायपुर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा संभावित हैै।
यह भी पढ़ें: महंगी कार से बकरा चोरी… मालिक ने ASP से लगाई गुहार, कहा- मेरा ‘शेरू’ 9 दिनों से लापता, तलाश करा दीजिए
हो सकती है महतारी वंदन योजना की शुरुआत
बताया जा रहा है कि आठ मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन भाजपा सरकार के महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की शुरूआत कर सकते हैं।
Source: Tech