fbpx

PM Modi in Kashmir: 20 फरवरी को करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे चिनाब पुल का उद्घाटन, धारा 370 हटने के बाद पहली बार पहुंच रहे जम्मू-कश्मीर

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले और धारा 370 हटाए जाने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू और कश्मीर पहुंच रहे हैं। यहां वह दुनिया सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 3161 करोड़ रुपए से अधिक की लागत 209 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के लिए बने 244 फ्लैट का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही घाटी में ही नौ स्थानों पर 2816 फ्लैट बनाए जाने का शिलान्यास भी करेंगे।

 

ggmajtpweaa_wft.jpg

ड्रोन और हवाई उपकरणों पर प्रतिबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरक्षा करणों का हवाला देते हुए ड्रोन सहित अन्य हवाई उपकरणों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जम्मू की डीएम अवनी लावनिया ने आदेश जारी किया है कि “जिले में किसी भी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी संचालन पर 20 फरवरी तक पूर्ण प्रतिबंधित है”।





Source: National