18 महीने बाद एक बार फिर साथ नजर आए PM मोदी और CM नीतीश, कहा- अब नहीं छोड़ेंगे साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को करीब 18 महीनें बाद सार्वजनिक मंच पर एक साथ मौजूद रहे। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं। इसी दौरे के क्रम में पीएम मोदी आज बिहार पहुंचे। पीएम के गया एयरपोर्ट पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता जनसभा के लिए एक साथ हेलिकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए।
अब आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे
एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जहां सूबे को 21 हजार करोड़ का सौगात दिया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत करते हुए कहा आप (पीएम मोदी) पहले भी आए थे, ‘पर इधर हम गायब हो गए थे। हम फिर आपके साथ हैं।’ मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं इधर-उधर नहीं जाऊंगा। ‘हम रहेंगे आप ही के साथ’…” जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है। विकास कार्यों में तेजी आ गई है।
18 महीने बाद दोनों नेता एक साथ
बता दें कि इससे पहले दोनों नेताओं ने 12 जुलाई 2022 में एक साथ मंच साझा किया था। दोनों तब बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह कार्यक्रम के मौके पर एक मंच पर थे। हालांकि इससे पहले बिहार में एनडीए यानी भाजपा और अन्य समर्थक दलों के साथ मिलकर 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गए थे और वहां दोनों की मुलाकात भी हुई थी। लेकिन, सार्वजनिक मंच पर दोनों 18 महीने के अंतराल के बाद एक साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali: पीएम मोदी ने ममता को घेरा, कहा- बंगाल में सरकार नहीं अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब जेल जाना है
Source: National