IPL 2024: 'सीजन के बीच में कप्तानी छोड़ देंगे धोनी', CSK के दिग्गज ने किया चौंकाने वाला दावा
MS Dhoni, Indian Premier League 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जाएगा। इस सीजन का पहला मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले CSK के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एक बड़ा दावा किया है। रायुडू का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ देंगे।
स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ के दौरान रायडू ने दावा करते हुए कहा कि धोनी कुछ मैचों के बाद ही टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘धोनी अगर आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला करते हैं तो चेन्नई टीम के लिए परिवर्तन लाने वाला दौर होगा। लेकिन अगर वे आगे भी खेलना चाहते हैं तो वे किसी और को कप्तान बना ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में आगे खेल सकते हैं।’ रायडू ने आगे कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से चाहूंगा कि वह एक कप्तान के रूप में देखे जाएं।’
धोनी किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे क्या वे खुद को ऊपरी क्रम में प्रमोट करेंगे, इसपर चर्चा करते हुए रायुडू ने कहा, ‘धोनी भाई के बारे में आप कभी नहीं जानते, लेकिन उन्हें जानने के बाद और पिछले कुछ सीज़न में जो हुआ है, मुझे उस पर संदेह है। वह खुद को ऊपरी क्रम में प्रमोट करेंगे। लेकिन शीर्ष क्रम में नहीं। कॉनवे के चोटिल होने के बाद वे किसी युवा खिलाड़ी को प्रमोट कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि अपनी बल्लेबाजी से वह खुद को एक या दो बार ऊपर प्रमोट कर सकते हैं।’
यह भी पढ़ें : भारत में नहीं खेला जाएगा IPL का दूसरा चरण! BCCI यहां कराएगा बचा हुआ टूर्नामेंट
उन्होंने आगे धोनी की सराहना करते हुए कहा, ‘वह टीम और खिलाड़ियों को देखते हैं कि वे कैसे चल रहे हैं, कौन तैयार है कौन तैयार नहीं है, फिर वह चुपचाप अपने 12-13 खिलाड़ियों को भर देते हैं और उन्हें पूरे सीजन के लिए स्थिर रखते हैं।’
रायुडू ने यह भी कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि धोनी इस पूरे सीजन में सीएसके के लिए खेलेंगे, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर उन्होंने इस सीजन में खेलने का फैसला किया है और अगर वह 10 फीसदी भी फिट हैं, तो वह निश्चित रूप से पूरा सीजन खेलेंगे। चोट उन्हें खेल से बाहर नहीं रखेगी और उन्होंने कई चोटों के बावजूद खेला है। यहां तक कि पिछले सीज़न के दौरान भी वह घुटने की बहुत बुरी चोट के साथ खेल रहे थे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई भी चीज़ उन्हें इस पूरे सीज़न में खेलने से रोक सकती है।’
Source: Sports