IPL 2024 शुरू होने से ठीक पहले चोटिल हुआ 4.60 करोड़ का खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस को बहुत बड़ा झटका
Mumbai Indians, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। जिससे कई फ्रेंचाईजियों को झटका लगा है। इसमें एक नाम श्रीलंका के दिलशान मदुशांक का भी जुड़ गया है। मदुशांक को बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी है। जिसके चलते वे इस सीरीज से बाहर होगए हैं, वहीं उनके आईपीएल 2024 खेलने को लेकर संदेह है।
दिलशान मदुशांक के बाहर होने से हार्दिक पांड्य की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) को बड़ा झटका लगा है। मुंबई ने उन्हें 4.60 करोड़ रुपए की भारी राशि देकर खरीदा था। जबकि मदुशंका का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने रविवार सुबह जारी एक बयान में कहा कि एमआरआई स्कैन में पुष्टि हुई है कि मदुशंका के बायें पैर में हैमस्ट्रिंग की चोट है और वह रिहैब के लिए घर लौटेंगे।
हैमस्ट्रिंग की इंजरी में बॉलर को एक से दो हफ्ते आराम करना पड़ता है। ऐसे में उनका आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। श्रीलंका की टीम के मैनेजर महिंदा हलनगोड़ा ने कहा, ‘हमें उनकी चोट के बारे में रविवार सुबह रिपोर्ट मिली है। यह नई चोट है। हमें नहीं पता कि इससे उबरने में उन्हें कितना समय लगेगा। वह चिकित्सक दल की निगरानी में उच्च प्रदर्शन सेंटर में रिहैब करेंगे। वह कल होने वाले एकदिवसीय से तो बाहर हो गए हैं।’
उल्लेखनीय है कि चटगांव में खेले गये दूसरे एकदिवसीय को तीन विकेट से जीतकर श्रीलंका ने सीरीज में बराबरी कर ली है और अभी एक वनडे खेला जाना है। मदुशंका ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में बंगलादेश के दो विकेट लिए थे। लेकिन चोट के कारण वह 6.4 ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
यह भी पढ़ें : IPL 2024: उम्रदराज खिलाड़ियों का रहेगा जलवा, 39 साल के ये चार क्रिकेटर मचाएंगे गदर
मदुशंका के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है। उन्होंने 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इस दौरान 24 रन देकर 3 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। मदुशंका ने 23 वनडे मैचों में 41 विकेट हासिल किए हैं।
Source: Sports