IPL 2024: पहला मुक़ाबला जीतने वाली टीम आसानी से नहीं बनती चैम्पियन, ओपनिंग मैच में बेहद खराब है RCB का रिकॉर्ड
Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जाएगा। इस सीजन का पहला मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले एक दिलचस्प रिकॉर्ड सामने आया है। आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने वालीं टीमें ज़्यादातर चैम्पियन नहीं बनती।
2008 से अब तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं। इनमें सिर्फ 6 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमों में से कोई एक चैम्पियन बनी है। इसमें तीन बार पहला मुक़ाबला जीतने वाली टीम बनी है। वहीं तीन बार पहला मुक़ाबला हारने वाली टीम।
ओपनिंग मैच जीतने के बाद चैम्पियन बनी टीम –
– आईपीएल 2011 में CSK और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ओपनिंग मैच खेला था। उसमें CSK को 2 रन से जीत मिली थी। वहीं उस साल आईपीएल का खिताब भी CSK ने ही जीता था।
– आईपीएल 2014 में KKR और MI के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था। इस मैच में KKR ने MI को 41 रन से हराया था। उस साल चैम्पियन KKR बना था।
– आईपीएल 2018 में CSK और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था। इस मैच में CSK ने MI को 1 विकेट से हराया। वहीं उस साल खिताब CSK ने जीता था।
ओपनिंग मैच हारने के बाद चैम्पियन बनी टीम –
– आईपीएल 2015 में KKR और MI के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था। इस मैच KKR ने MI को 7 विकेट से हराया था। उस साल खिताब MI ने जीता था।
– आईपीएल 2020 में CSK और MI के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था। इस मैच में CSK ने MI को 5 विकेट से हराया। वहीं उस साल खिताब MI ने जीता था।
– आईपीएल 2023 में CSK और गुजरात टाइटन्स (GT) ने ओपनिंग मैच खेला था। इसमें गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था। उस साल खिताब CSK ने जीता था।
ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्ड बेहद खराब है। अबतक खेले गए 16 सीजन में चार बार RCB ने सीजन का ओपनिंग मैच खेला है और मात्र एक बार टीम ने जीत हासिल की है।
– आईपीएल 2008 का ओपनिंग मैच KKR और RCB के बीच खेला गया था। उस मैच में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली KKR ने RCB को 140 रनों से हराया था।
– आईपीएल 2017 का ओपनिंग मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और RCB के बीच खेला गया। उस मैच में SRH ने RCB को 35 रनों से हराया था।
– आईपीएल 2019 का ओपनिंग मैच CSK और RCB के बीच खेला गया। उस मैच में CSK ने RCB को 7 विकेट से हराय था।
– आईपीएल 2021 का ओपनिंग मैच MI और RCB के बीच खेला गया। उस मैच में RCB ने MI को 2 विकेट से हराय था। यह एकमात्र ओपनिंग मैच है जो RCB ने जीता है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ बार आईपीएल का ओपनिंग मुक़ाबला खेला है। जिसमें से चार बार उन्हें जीत मिली है।
-आईपीएल 2009 का ओपनिंग मैच MI और CSK के बीच खेला गया था। MI ने CSK को 19 रनों से हराया था।
– आईपीएल 2011 का ओपनिंग मैच KKR और CSK के बीच खेला गया था। CSK ने KKR को 2 रन से हराया था।
– आईपीएल 2012 का ओपनिंग मैच MI और CSK के बीच खेला गया था। MI ने CSK को 8 विकेट से हराया था।
– आईपीएल 2018 का ओपनिंग मैच MI और CSK के बीच खेला गया था। CSK ने MI को 1 विकेट से हराया था।
– आईपीएल 2019 का ओपनिंग मैच RCB और CSK के बीच खेला गया था। CSK ने RCB को 7 विकेट से हराया था।
– आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच MI और CSK के बीच खेला गया था। CSK ने MI को 5 विकेट से हराया था।
– आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच KKR और CSK के बीच खेला गया था। KKR ने CSK को 6 विकेट से हराया था।
– आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच GT और CSK के बीच खेला गया था। GT ने CSK को 5 विकेट से हराया था।
Source: Sports